Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RPF Constable Application Status: आरआरबी ने आरपीएफ कॉन्स्टेबल एप्लीकेशन स्टेटस किया जारी, यहां दिए लिंक से जानें आवेदन की स्थिति

    Updated: Tue, 21 Jan 2025 04:49 PM (IST)

    रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) की ओर से आरपीएफ कॉन्स्टेबल भर्ती 2024 एप्लीकेशन स्टेटस लिंक एक्टिव कर दिया गया है। आवेदनकर्ता तुरंत ही ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके आवेदन की स्थिति जांच सकते हैं। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर हेल्पडेस्क नंबर 9592-001-188 एवं 0172- 565-3333 पर संपर्क कर सकते हैं।

    Hero Image
    RPF Constable Application Status यहां से करें चेक।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। आरपीएफ कॉन्स्टेबल भर्ती 2024 में शामिल होने के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) की ओर से RPF Constable Application Status जारी कर दिया गया है। आवेदनकर्ता अपने आवेदन की स्थिति आरआरबी चंडीगढ़ की ऑफिशियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। इसके साथ ही इस पेज पर भी डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करवा दी गया है जिसपर क्लिक करके आप अपने एप्लीकेशन फॉर्म का स्टेटस चेक कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरआरबी की ओर से सभी उम्मीदवारों की आवेदनों की जांच पूरी कर ली गई है। आरआरबी की ओर से एप्लीकेशन फॉर्म का स्टेटस Provisionally accepted, Provisionally accepted with conditions and Rejected (Along with reasons for rejection) दिया गया है। अभ्यर्थी लॉग इन डिटेल दर्ज करके अपने फॉर्म की स्थिति को जांच सकते हैं।

    इसके अलावा आवेदन की स्थिति के संबंध में उम्मीदवारों को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर और जमा किए गए आवेदन में दर्ज ईमेल आईडी पर एसएमएस और ईमेल भेज दिए गए हैं। यहां से भी आप अपने आवेदन की स्थिति की जांच कर सकते हैं।

    कैसे चेक करें एप्लीकेशन स्टेटस

    • आरपीएफ कॉन्स्टेबल एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने के लिए आवेदनकर्ताओं को ऑफिशियल वेबसाइट rrbapply.gov.in/#/auth/landing पर विजिट करना है।
    • वेबसाइट के होम पेज पर आपको लॉग इन पर क्लिक करना है।
    • इसके बाद आपको मोबाइल नंबर/ ईमेल एवं पासवर्ड दर्ज करना है।
    • अब आपके एप्लीकेशन फॉर्म की स्थिति स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी जहां से आप इसे चेक कर सकते हैं।

    RPF Constable Application Status Check Link

    आवेदन स्टेटस चेक करने में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर अभ्यर्थी हेल्प डेस्क नंबर- 9592-001-188 एवं 0172-565-3333 पर या ईमेल rrb.help@csc.gov.in पर संपर्क कर सकते हैं।

    भर्ती विवरण

    इस भर्ती के माध्यम से रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) में कुल 4208 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। यह भर्तियां लेवल 3 के अनुसार की जाएंगी। कॉन्स्टेबल पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को प्रारंभिक वेतन 21700 रुपये प्रतिमाह प्रदान किया जायेगा।

    आपको बता दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 अप्रैल से 14 अप्रैल 2024 तक पूरी की गई थी। 15 से 24 मई तक करेक्शन का टाइम दिया गया था। भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- Odisha Police SI Recruitment 2025: ओडिशा पुलिस सब-इंपेक्टर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, इन स्टेप्स से खुद भरें फॉर्म