Resume Tips: बढ़ जाएंगे जॉब मिलने के चांस, बस रिज्यूमे बनाते वक्त इन बातों का रखें ध्यान
Resume Tips एजुकेशन क्वालिफिकेशन और वर्क एक्सपीरियंस के साथ-साथ अपने स्किल्स को रिज्यूमे में जरूर ऐड करें। अगर आपने कोई सार्टिफिकेट लिया है तो वो भी मेंशन कर सकते हैं। इसके अलावा लिंक्डन यूआरएल एड कर सकते हैं जिससे कंपनी को आपके बारे में पूरी प्रोफेशनल डिटेल्स मिल जाएगी। रिज्यूमे बनाने के बाद उसे एक बार पूरी तरह क्रास चेक जरूर करें।

एजुकेशन डेस्क। Resume Tips: किसी भी जॉब पाने के लिए सबसे पहले सभी को अपना रिज्यूमे संबंधित कंपनी के एचआर डिपार्टमेंट के साथ शेयर करना होता है। इसके बाद ही आगे का प्रोसेस जैसे- एग्जाम या फिर इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है।
कैंडिडेट्स के पहुंचने से पहले कंपनी को जो डिटेल्स, उनके बारे में मिलती है वो Resume से ही मिलती है। इसलिए ये बेहद जरूरी है कि बायोडाटा इतना इंप्रेसिव और सटीक बनाया गया हो कि वो उसको देखते ही शार्टलिस्ट कर लिया जाए। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका बायोडाटा बनाते वक्त ध्यान में रखना बेहद जरूरी है।
- बायोडाटा बनाते वक्त फार्मेट का पूरा ध्यान रखें। फार्मेट सिंपल लेकिन असरदार होना चाहिए। फाॅन्ट का साइज न ज्यादा बड़ा और न ही इतना बारीक हो कि पढ़ना मुश्किल हो जाए। इसलिए इस बात का ध्यान रखें।
- ईमेल आईडी (Biodata) और कॉन्टेक्ट डिटेल्स का खास ध्यान रखें। मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और एड्रेस सहित अन्य जानकारी ठीक से लिखें। दरअसल, कई बार ऐसा भी देखने को मिलता है कि लोग किसी कारणवश मोबाइल नंबर चेंज कर देते हैं और फिर जब, रिज्यूमे शेयर करते हैं तो वही पुराना उठाकर सेंडर कर देते हैं। इसलिए इससे भी बचें।
- अपने रिज्यूमे (Resume) में डेटा और नंबर जरूर जोड़े, क्योंकि फैक्ट्स के साथ डिटेल्स प्रस्तुत करने में यह और भी अधिक विश्वसनीय हो जाएगा। इसके साथ ही यह इंटरव्यूअर का भी ध्यान अपनी तरफ खींच सकता है, क्योंकि वह डिजिट में फटाफट आपके बारे में ज्यादा जानकारी पा सकते हैं। ऐसे में उनका ज्यादा समय खर्च नहीं होगा। इसलिए, कोशिश करें कि वर्क एक्सपीरियंस से लेकर अपने अचीवमेंट्स तक को बताने के लिए डेटा का यूज करें।
- एजुकेशन क्वालिफिकेशन और वर्क एक्सपीरियंस के साथ-साथ अपने स्किल्स को रिज्यूमे में जरूर ऐड करें। अगर आपने कोई सार्टिफिकेट लिया है तो वो भी मेंशन कर सकते हैं। इसके अलावा, लिंक्डन यूआरएल एड कर सकते हैं, जिससे कंपनी को आपके बारे में पूरी प्रोफेशनल डिटेल्स मिल जाएगी।
- रिज्यूमे (Curiculam Vitae) बनाने के बाद उसे एक बार पूरी तरह क्रास चेक जरूर करें। यह देखें कि कहीं कोई गलती तो नहीं की है। कहीं कोई स्पेलिंग अगर गलत है तो उसे ठीक कर लें, क्योंकि ग्रामर मिस्टेक पकड़ में आने पर पूरी मेहनत पर पानी फिर जाएगा। इसलिए इस बात का ध्यान रखें।
यह भी पढ़ें: प्रोफेशनल ईमेल भेजते वक्त न करें ये गलतियां, ऑफिस में इमेज को हो सकता है नुकसान
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।