REET Result 2023: हिंदी और संस्कृत सहित अन्य विषयों के लिए जारी हुआ राजस्थान रीट लेवल 1, 2 का रिजल्ट, देखें
REET Result 2023 जारी सूचना के अनुसार हिंदी विज्ञान-गणित पंजाबी संस्कृत उर्दू और एसएसटी सहित विषयों के लिए उच्च प्राथमिक विद्यालय शिक्षक के लिए चयनित उम्मीदवारों की अंतिम अनुशंसित सूची जारी की गई है। वहीं प्राइमरी स्कूल टीचर के लिए भी लिस्ट जारी कर दी गई है। बोर्ड द्वारा सूचियों के साथ-साथ कट ऑफ अंक भी जारी कर दिए गए हैं।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। REET Result 2023: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (Rajasthan Staff Selection Board) की ओर से विभिन्न विषयों के लिए रीट लेवल 1 और लेवल 2 भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। आरएसएमएसएसबी की ओर से प्राथमिक विद्यालय शिक्षक (L1) और उच्च प्राथमिक विद्यालय शिक्षक के लिए (L2) के लिए विभिन्न भाषाओं के लिए फाइनली सेलेक्ट हुए कैंडिडेट्स की लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जारी की गई है। अब ऐसे में, जो भी अभ्यर्थी इस सूची की राह देख रहे थे, वे पोर्टल्स पर जाकर इसकी जांच कर सकते हैं।
अपर प्राइमरी एसएसटी फाइनल रिजल्ट की जांच करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक
अपर प्राइमरी हिंदी फाइनल रिजल्ट की जांच करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक
अपर प्राइमरी उर्दू फाइनल रिजल्ट की जांच करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक

जारी सूचना के अनुसार, हिंदी, विज्ञान-गणित, पंजाबी, संस्कृत, उर्दू और एसएसटी सहित विषयों के लिए उच्च प्राथमिक विद्यालय शिक्षक के लिए चयनित उम्मीदवारों की अंतिम अनुशंसित सूची जारी की गई है। वहीं, प्राइमरी स्कूल टीचर के लिए भी लिस्ट जारी कर दी गई है। बोर्ड द्वारा सूचियों के साथ-साथ कट ऑफ अंक भी जारी कर दिए गए हैं। रिजल्ट की जांच करने के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए गए हैं, जिनको फॉलो करके उम्मीदवार अपने परिणाम देख सकते हैं।
REET Result 2023: ऐसे चेक करें राजस्थान रीट लेवल 1 और 2 रिजल्ट
सबसे पहले उम्मीदवार आरएसएमएसएसबी की आधिकारिक साइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं।अब होम पेज पर उपलब्ध रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें। अब एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवारों को विषयवार सूचियों का लिंक मिलेगा। अब विषयवार लिंक पर क्लिक करें और एक पीडीएफ फाइल खुल जाएगी। पीडीएफ फाइल जांचें और पेज डाउनलोड करें। अब आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।