Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    REET Mains 2023: रीट मुख्य परीक्षा आज से शुरू, स्टूडेंट्स को एग्जाम में फॉलो करना होगा ये ड्रेस कोड

    By Nandini DubeyEdited By: Nandini Dubey
    Updated: Sat, 25 Feb 2023 08:40 AM (IST)

    REET Mains 2023 अभ्यर्थियों को कोट टाई मफलर जाकेट जरकिन ब्लेजर शॉल आदि पहनकर नहीं आना होगा। परीक्षार्थी शर्ट बिना जेब वाली गर्म जर्सी/स्वेटर जिनमें बड़े बटन नहीं लगें हो पहनकर आएं। शर्ट में किसी भी तरह का बैज आदि नहीं लगा हो।

    Hero Image
    REET Mains 2023: रीट मुख्य परीक्षा का आयोजन कल से शुरू हो रहा है।

    एजुकेशन डेस्क। REET Mains 2023: राजस्थान में प्राइमरी और अपर प्राइमरी में स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए आयोजित होने वाली रीट की मुख्य परीक्षा का आयोजन कल से शुरू हो रहा है। यह एग्जाम कल 25 फरवरी, 2023 से शुरू हो रही है और 1 मार्च, 2023 तक चलेगी। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 9: 30 बजे से 12 बजे तक होगी। वहीं, दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से 5 तक होगी। परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र पहले ही रिलीज किए जा चुके हैं। अभ्यर्थियों को परीक्षा के दौरान तय किए गए ड्रेस कोर्ड में एग्जाम सेंटर पर पहुंचना होगा। आइए जानत हैं परीक्षा से जुड़े अहम निर्देश। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रीट मुख्य परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को एग्जाम सेंटर पर प्रवेश पत्र पर दिए गए समय के अनुसार रिपोर्ट करना होगा। देरी से पहुंचने वाले उम्मीदवारों को सेंटर पर एंट्री नहीं दी जाएगी। 

    अभ्यर्थियों को कोट, टाई, मफलर, जैकेट, जरकन, ब्लेजर, शॉल आदि पहनकर नहीं आना होगा। परीक्षार्थी शर्ट, बिना जेब वाली, गर्म जर्सी/स्वेटर जिनमें बड़े बटन नहीं लगें हो पहनकर आएं। शर्ट में किसी भी तरह का बैज आदि नहीं लगा हो या ऐसे कपड़े जिनमें आपत्तिजनक सामग्री छिपने की संभावना हो। सभी परीक्षार्थियों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा।

    एग्जाम सेंटर पर केंद्र तलाश के समय अपना गर्म स्वेटर, जर्सी उतार कर/ सिर से स्कार्फ आदि हटाकर तलाशी देनी होगी।

    अभ्यर्थियों को एग्जाम में घड़ी पहनने कीृ अनुमति नहीं होगी। इसके अलावा, कैंडिडेट्स जूते/सैंडल, मोजे, धूप का चश्मा, बैल्ट, हैंडबैग, हेयर पिन, कैप/हैट, स्कार्फ, स्टॉल, शॉल, मफलर, पहनकर जाने पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

    उम्मीदवारों को परीक्षा में एडमिट कार्ड के साथ-साथ एक वैलिड फोटोआईडी भी लेकर आनी होगी। इसमें वोटरआईडी, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस शामिल हैं। 

    बता दें कि रीट परीक्षा (लेवल 1 और लेवल 2) का आयोजन कुल 48000 पदों पर नियुक्ति के लिए आयोजित की जा रही है।