Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    REET Exam 2025: कल तक करें राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा फॉर्म में करेक्शन, दोबारा नहीं मिलेगा मौका

    Updated: Sat, 18 Jan 2025 09:08 AM (IST)

    राजस्थान बोर्ड की ओर रीट परीक्षा सेंटर में करेक्शन का भी मौका दिया जा रहा है। बोर्ड ने इस संबंध में कहा है कि राज्य सरकार की ओर से निरस्त किए गए सेंटर को अगर किसी परीक्षार्थी ने अपने परीक्षा केंद्र के रूप में चुना है तो अभ्यर्थी इसे बदल सकते हैं। इसके लिए अभ्यर्थियों के पास 19 जनवरी 2025 तक का समय है।

    Hero Image
    REET Exam 2025: परीक्षा से चंद दिन पहले जारी होंगे प्रवेश पत्र

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा फॉर्म भरने वाले उम्मीदवारों के लिए कल, 19 जनवरी, 2025 का दिन अहम है, क्योंकि कैंडिडेट्स को सिर्फ कल तक ही आवेदन पत्र में करेक्शन का मौका दिया जाएगा। इसलिए, परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि, अगर उन्हें अपने एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार करना है तो वे फौरन ऐसा कर सकते हैा। आवेदन पत्र में करेक्शन करने के लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर लॉगइन करना होगा। अंतिम तिथि बीतने के बाद कोई भी बदलाव स्वीकार नहीं किया जाएगा, इसलिए इस बात का ध्यान रखें। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्थान बोर्ड की ओर से इस संबंध में जारी सूचना में कहा गया है कि करेक्शन के लिए पोर्टल 19 जनवरी, 2025 तक खुला रहेगा। इस दौरान, कैंडिडेट्स अपने नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म दिनांक, मोबाइल नंबर, परीक्षा के लेवल एवं परीक्षा केंद्र के लिए प्राथमिकता के जिले में कोई परिर्वतन या संशोधन नहीं कर सकते हैं। इसके अलावा, अन्य डिटेल्स में बदलाव करने का मौका दिया जाएगा। उममीदवारों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए जा रहे हैं, जिनको फॉलो करके अभ्यर्थी आसानी से आवेदन पत्र में सुधार कर सकते हैं।

    Rajasthan Teacher Eligibility Test 205: राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा फॉर्म में ऐसे करें करेक्शन

    सबसे पहले कैंडिडेट्स आरबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं। अब यहां, होम पेज पर उपलब्ध REET 2024 लिंक पर क्लिक करें। एक नया पेज खुलेगा,जहां उम्मीदवारों को सुधार आवेदन पत्र पर क्लिक करना होगा। अब सुधार करें और पेमेंट पर क्लिक करें। अब भुगतान हो जाने के बाद पुष्टिकरण पेज को डाउनलोड करें। अब आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

    REET Exam 2025: 19 फरवरी को जारी होंगे राजस्थान अध्यापक पात्रता रीट परीक्षा के एडमिट कार्ड 

    राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET Exam 2025) फॉर्म का आयोजन 27 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगी। बता दें कि, इस परीक्षा में दो पेपर शामिल होते हैं- प्राथमिक स्तर (लेवल 1) और अपर प्राइमरी लेवल (लेवल 2)। परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 19 फरवरी, 2025 को जारी किए जाएंगे। यह शाम 4 बजे आधिकारिक वेसबाइट पर उपलब्ध कराए जाएंगे।  इस एगजाम से संबंधित अधिक विवरण के लिए उम्मीदवार आरबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।