Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    REET Answer Key 2025: कब आएगी रीट आंसर की, यहां से जानें लेटेस्ट अपडेट, 14 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने लिया था परीक्षा में भाग

    राजस्थान शिक्षा पात्रता परीक्षा लेवल 1 व लेवल 2 के लिए आरबीएसई की ओर से जल्द ही आंसर की (REET 2025 Answer Key) जारी की जा सकती है। उत्तर कुंजी का डायरेक्ट लिंक ऑफिशियल वेबसाइट reet2024.co.in पर एक्टिव होगा जहां से आप लॉग इन डिटेल दर्ज कर इसे डाउनलोड कर सकेंगे और किसी उत्तर से संतुष्ट न होने पर उस पर ऑब्जेक्शन दर्ज कर सकेंगे।

    By Amit Yadav Edited By: Amit Yadav Updated: Mon, 10 Mar 2025 04:17 PM (IST)
    Hero Image
    REET Answer Key 2025 जल्द जारी होने की उम्मीद।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) 2025 लेवल 1 एवं लेवल 2 का आयोजन राज्यभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 27 एवं 28 फरवरी 2025 को करवाया जायेगा। इस वर्ष दोनों ही लेवल को मिलकर 1429800 उम्मीदवारों आवेदन किया था। इन सभी अभ्यर्थियों के लिए अब बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन राजस्थान (RBSE) की ओर से जल्द ही आंसर की जारी की जा सकती है। हालांकि अभी तक इस बारे में कोई भी आधिकारिक डेट की घोषणा नहीं हुई है। बोर्ड की ओर से कभी भी इसके बारे में जानकारी साझा की जा सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहां और कैसे डाउनलोड कर पाएंगे प्रोविजनल आंसर की

    सभी छात्रों की जानकारी के लिए बता दें कि आरबीएसई की ओर से रीट प्रोविजनल आंसर की केवल ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट reet2024.co.in पर उपलब्ध करवाई जाएगी। उत्तर कुंजी जारी होते ही परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार लॉग इन डिटेल दर्ज करके इसे चेक कर सकेंगे और अपने प्रश्न उत्तरों का मिलान कर पाएंगे।

    तय तिथियों में दर्ज कर सकेंगे आपत्ति

    आंसर की द्वारा अभ्यर्थी अपने सभी प्रश्न उत्तरों का मिलान कर सकेंगे। इस दौरान अगर वे उत्तर कुंजी में दिए किसी आंसर से संतुष्ट नहीं होंगे तो बोर्ड की ओर से निर्धारित तिथियों में उस पर ऑब्जेक्शन दर्ज कर सकेंगे। अगर आपके द्वारा दर्ज की गई आपत्ति सही पायी जाएगी तो उसके लिए आपको अंक प्रदान किये जाएंगे।

    आंसर की डाउनलोड करने की स्टेप्स

    • रीट आंसर की 2025 डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट reet2024.co.in पर जाना होगा।
    • इसके बाद स्क्रीन पर आंसर की के एक्टिव लिंक पर क्लिक करना होगा।
    • इसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ एवं दिया गया कैप्चा कोड दर्ज करके सबमिट करना होगा।
    • अब उत्तर कुंजी स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी जहां से आप इसे डाउनलोड करके चेक कर सकेंगे।

    एग्जाम में क्वालीफाई करने के लिए न्यूनतम पासिंग मार्क्स

    राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में क्वालीफाई करने के लिए जनरल श्रेणी को 60 प्रतिशत, एसटी वर्ग को 55 प्रतिशत (TSP: 36%), एससी/ ओबीसी/ एमबीसी/ ईडब्ल्यूएस वर्ग को 55 प्रतिशत, एक्स सर्विसमैन/ विडो को 50 प्रतिशत, पीडब्ल्यूडी कैटेगरी को 40 फीसदीा और सहरिया जनजाति के लिए न्यूनतम 36 फीसदी अंक प्राप्त करना होगा। एग्जाम से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के लिए अभ्यर्थियों को समय समय पर ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी जाती है।

    यह भी पढ़ें- PNB SO Recruitment 2025: पीएनबी स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती के लिए एप्लीकेशन स्टार्ट, योग्यता, फीस सहित अन्य डिटेल यहां से करें चेक