REET Answer Key 2025: कब आएगी राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा आंसर-की? यहां जानें लेटेस्ट अपडेट
राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने के बाद बोर्ड की ओर से इनका एक्सपर्ट पैनल की ओर से रिव्यू किया जाएगा। समीक्षा पूरी होने के बाद फाइनल आंसर-की और रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज किए जाएंगे। परीक्षार्थी जरूरी डिटेल्स एंटर करके नतीजों की जांच कर सकेंगे। साथ ही इसका प्रिंटआउट लेकर रख सकेंगे। ज्यादा जानकारी के लिए वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स के लिए अहम सूचना है। रीट परीक्षा (REET Exam 2025) के लिए जल्द ही उत्तरकुंजी रिलीज की जाएगी। परीक्षा आयोजित करने वाले राजस्थान बोर्ड ने अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक घोषणा तो नहीं की है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया गया है मार्च के पहले सप्ताह में जारी हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो यह अगले कुछ दिनों में रिलीज हो सकती है। रीट लेवल 1 और रीट लेवल 2 अस्थायी उत्तरकुंजी जारी होने के बाद,अभ्यर्थी इसे https://rajeduboard.rajasthan.gov.in/ पोर्टल से डाउनलोड कर सकेंगे।
बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, राजस्थान ( Board of Secondary Education Rajasthan, RBSE) की ओर से रीट परीक्षा का आयोजन 27 और 28 फरवरी, 2025 को किया गया था। एग्जाम के लिए रजिस्टर्ड कुल संख्या 15.64 लाख में से 13.62 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया था। परीक्षा समाप्त होने के बाद, अब तीन दिनों का समय बीत चुका है और परीक्षार्थी उत्तरकुंजी की राह देख रहे हैं। संभव है कि अब जल्द ही प्रोविजनल आंसर-की रिलीज कर दी जाए।
REET Level 1 and Level 2 Answer Key 2025: रीट लेवल 1 और रीट लेवल 2 आंसर-की डाउनलोड करने के लिए फॉलो करें ये आसान स्टेप्स
रीट परीक्षा की उत्तरकुंजी डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले कैंडिडेट्स को RBSE की आधिकारिक वेबसाइट https://reet2024.co.in/ पर जाना होगा। अब, होम पेज पर ‘डाउनलोड आंसर की’ पर क्लिक करें। यहां, अपना लॉगिन क्रेडेंशियल प्रदान करें। आपकी REET आंसर की स्क्रीन पर एक नई विंडो में दिखाई देगी। इसके बाद, उसका प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें।
REET Exam Answer Key 2025: रीट आंसर-की पर मिलेगा आपत्ति दर्ज कराने का मौका
रीट परीक्षा के लिए आंसर-की जारी होने के बाद, अभ्यर्थियों को ऑब्जेक्शन दर्ज कराने का मौका भी दिया जाएगा। अभ्यर्थियों को निर्धारित दो या दिन का समय दिया जा सकता है। इसके भीतर, अभ्यर्थियों को ऑब्जेक्शन दर्ज कराना होगा। साथ ही शुल्क जमा करना होगा। इसके बाद, ही कोई चुनौती स्वीकार की जाएगी।
इससे इतर हाल ही में, राजस्थान सीईटी ग्रेजुएशन और 12वीं लेवल परीक्षा के परिणाम जारी किए गए थे। यह नतीजे आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज हुए थे। परीक्षार्थियों को पोर्टल पर उपलब्ध लिंक पर क्लिक करके नतीजों की जांच करनी थी। ज्यादा जानकारी के लिए वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।