Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    REET Answer Key 2025: रीट लेवल-1 व 2 आंसर की कभी भी हो सकती है जारी, रिजल्ट अगले माह में आने की उम्मीद

    Updated: Sun, 23 Mar 2025 04:18 PM (IST)

    आरबीएसई की ओर से राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET 2025) के लिए क्वेश्चन पेपर जारी किये जा चुके हैं और अब कभी भी आंसर की (REET Answer Key 2025) जारी की जा सकती है। उत्तर कुंजी जारी होते ही लिंक ऑफिशियल वेबसाइट reet2024.co.in पर एक्टिव होगा जहां से आप लॉग इन डिटेल दर्ज करके इसे डाउनलोड कर सकेंगे। रिजल्ट अगले माह घोषित किया जा सकता है।

    Hero Image
    REET Answer Key 2025 जल्द होने वाली है जारी।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन राजस्थान (RBSE) की ओर से राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) 2025 लेवल 1 एवं लेवल 2 परीक्षा के लिए क्वेश्चन पेपर डाउनलोड के लिए जारी जारी किये जा चुके हैं। अब किसी भी समय बोर्ड की ओर से आंसर की (REET 2025 Answer Key) जारी की जा सकती है। आंसर की जारी होते ही परीक्षा में भाग लेने वाले सभी अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से लॉग इन डिटेल दर्ज करके ऑफिशियल वेबसाइट reet2024.co.in से डाउनलोड कर सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तय तिथियों में ऑब्जेक्शन दर्ज करने का मिलेगा मौका

    आरबीएसई की ओर से आंसर की जारी होने के बाद अभ्यर्थी इससे अपने प्रश्न उत्तरों का मिलान कर सकेंगे। इस दौरान अगर वे इसमें दिए किसी उत्तर से संतुष्ट नहीं होंगे तो वे तय तिथियों के अंदर ऑब्जेक्शन दर्ज कर पाएंगे। आपत्ति दर्ज करने के लिए परीक्षार्थियों को प्रति प्रश्न के हिसाब से निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा।

    रीट आंसर डाउनलोड करने की स्टेप्स

    • रीट 2025 आंसर की एवं रिस्पॉन्स शीट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट reet2024.co.in पर विजिट करना होगा।
    • वेबसाइट के होम पर आंसर की के एक्टिव लिंक पर क्लिक करना होगा।
    • इसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ एवं दिया गया कैप्चा कोड दर्ज करके सबमिट करना होगा।
    • अब उत्तर कुंजी स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी जहां से आप इसे डाउनलोड करके चेक कर सकेंगे।

    नतीजे कब होंगे घोषित

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजस्थान बोर्ड की ओर से रीट एग्जाम रिजल्ट अगले माह यानी अप्रैल माह में घोषित किया जा सकता है। नतीजे फाइनल आंसर के आधार पर तैयार कर जारी किया जायेगा। जो अभ्यर्थी इस एग्जाम में निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त कर लेंगे वे क्वालीफाई माने जाएंगे। कैटेगरी के अनुसार रीट लेवल 1 एवं लेवल 2 एग्जाम में पास होने के लिए न्यूनतम कटऑफ अंक जनरल श्रेणी को 60 प्रतिशत, एसटी वर्ग को 55 प्रतिशत (TSP: 36%), एससी/ ओबीसी/ एमबीसी/ ईडब्ल्यूएस वर्ग को 55 प्रतिशत, एक्स सर्विसमैन/ विडो को 50 प्रतिशत, पीडब्ल्यूडी कैटेगरी को 40 फीसदीा और सहरिया जनजाति के लिए न्यूनतम 36 फीसदी अंक प्राप्त करना होगा। एग्जाम से जुड़ी अधिक डिटेल प्राप्त करने एवं लेटेस्ट अपडेट के लिए अभ्यर्थियों को समय समय पर ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी जाती है।

    यह भी पढ़ें- Rajasthan Group D Vacancy 2025: राजस्थान ग्रुप डी के 53 हजार से अधिक पदों पर आवेदन स्टार्ट, 10वीं पास कर सकते हैं अप्लाई