REET Answer Key 2025: रीट आंसर-की पर ऑब्जेक्शन उठाने के लिए मिल सकते हैं इतने दिन, पढ़ें कब होगी जारी
राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा आंसर-की (REET Answer Key 2025) पर ऑब्जेक्शन दर्ज कराने के बाद बोर्ड की ओर से एक्सपर्ट पैनल की ओर से इसकी जांच की जाएगी। इसके बाद फाइनल उत्तरकुंजी और परिणामों की घोषणा की जाएगी। उत्तरकुंजी और नतीजे आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज किए जाएंगे। परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा आंसर-की का इंतजार जल्द समाप्त हो सकता है। उम्मीद है कि यह आगामी कुछ दिनों में जारी कर दी जाएगी। उत्तरकुंजी जारी होने के बाद, कैंडिडेट्स इसे आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर डाउनलोड कर पाएंगे। अस्थायी उत्तरकुंजी डाउनलोड करने के बाद, अभ्यर्थी अपने संभावित अंकों को कैलकुलेट कर सकेंगे। इसके बाद, उन्हें ऑब्जेक्शन उठाने का मौका दिया जाएगा। उम्मीद है कि परीक्षार्थियों को ऑब्जेक्शन दर्ज कराने के लिए तीन से चार दिनों का समय दिया जा सकता है।
निर्धारित अवधि में कैंडिडेट्स को शुल्क जमा करके अपना अभ्यावेदन जमा करना होगा। बिना शुल्क जमा किए कोई भी उत्तरकुंजी स्वीकार नहीं की जाएगी।हालांकि, अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि फिलहाल बोर्ड की ओर से परीक्षा की उत्तरकुंजी जारी करने के संबंध में कोई तिथि घोषित नहीं की गई है। इसलिए परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे पोर्टल पर नजर बनाएं रखें।
REET Answer Key 2025: इन तिथियों में आयोजित हुई थी रीट परीक्षा
बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की ओर से रीट परीक्षा का आयोजन 27 और 28 फरवरी, 2025 को किया गया था। लेवल 1 और लेवल 2 के लिए आयोजित होने वाली इस परीक्षा में 13 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स ने हिस्सा लिया था। अब यह सभी परीक्षार्थी उत्तरकुंजी की राह देख रहे हैं, जिसके जल्द ही रिलीज होने का अनुमान है।
Rajasthan Eligibility Examination for Teacher Answer key 2025: रीट आंसर-की डाउनलोड करने के लिए फॉलो करें ये आसान स्टेप्स
- रीट आंसर-की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले परीक्षार्थियों को RBSE की आधिकारिक वेबसाइट https://reet2024.co.in/ पर जाना होगा।
- अब,होम पेज पर कॉल लेटर लिंक ‘डाउनलोड आंसर की’ पर क्लिक करें।
- यहां, अब, लिंक पर अपना लॉगिन क्रेडेंशियल प्रदान करें।
- आपकी REET आंसर की स्क्रीन पर एक नई विंडो में दिखाई देगी।
- इसे चेक करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लेकर रख लें।
रीट परीक्षा के लिए प्रोविजनल आंसर-की जारी होने के बाद, फाइनल आंसर-की और परिणामों की घोषणा की जाएगी। नतीजे भी आधिकारिक वेबसाइट पर ही उपलब्ध कराएं जाएंगे। परीक्षार्थी जरूरी डिटेल्स एंटर करके इसे चेक कर सकेंगे। राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में सफल होने के लिए सामान्य श्रेणी के आवेदकों को 60 प्रतिशत, अंक लाने होंगे। वहीं, एसटी वर्ग को 55 प्रतिशत (TSP: 36%) अंक हासिल करने होंगे।इस परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।