REET 2025: रीट आंसर की पर ऑब्जेक्शन दर्ज करने का अंतिम मौका आज, फाइनल उत्तर कुंजी के आधार पर अगले माह जारी होगा रिजल्ट
रीट आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने का आज अंतिम मौका है। दर्ज आपत्तियों का विशेषज्ञों की टीम द्वारा निराकरण किया जायेगा और फाइनल आंसर की तैयार की जाएगी। अंतिम उत्तर कुंजी के आधार पर ही रीट लेवल 1 व 2 का रिजल्ट घोषित किया जायेगा। REET 2025 Result अप्रैल माह के अंत तक घोषित किये जाने की संभावना है।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन राजस्थान (RBSE) की ओर से REET 2025 Answer Key 25 मार्च को जारी की गई थी जिस पर अभ्यर्थियों को 31 मार्च 2025 रात्रि 12 बजे तक ऑब्जेक्शन दर्ज करने का मौका दिया गया है। अगर आप भी उत्तर कुंजी में दिए किसी आंसर से संतुष्ट नहीं हैं तो आज ही रात्रि 12 बजे से पहले ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट reet2024.co.in पर जाकर ऑब्जेक्शन दर्ज कर सकते हैं। आज के बाद ऑब्जेक्शन विंडो बंद कर दी जाएगी।
300 रुपये प्रति प्रश्न करना होगा शुल्क भुगतान
अगर आप किसी उत्तर पर ऑब्जेक्शन दर्ज करवाना चाहते हैं तो 300 रुपये प्रति प्रश्न का भुगतान करना होगा। फीस ऑनलाइन माध्यम से ही जमा की जा सकती है। ऑब्जेक्शन दर्ज करवाने के साथ अभ्यर्थी शुल्क का भुगतान अवश्य करें तभी आपकी आपत्ति पर विचार किया जायेगा।
इन स्टेप्स से दर्ज करें ऑब्जेक्शन
- रीट आंसर की पर आपत्ति के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले वेबसाइट reet2024.co.in पर जाना है।
- यहां जेनरेट ऑब्जेक्शन चालान पर क्लिक करना होगा और इसके बाद लेवल चुनना होगा।
- अब आपको रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ एवं एवं सिक्योरिटी कोड दर्ज करके नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आंसर चुनकर मांगी गई डिटेल अपलोड करके सबमिट करनी होगी।
- निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट कर दें और उसका प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।
रिजल्ट अगले माह हो सकता है घोषित
अभ्यर्थियों द्वारा आंसर की पर दर्ज आपत्तियों का निराकरण आरबीएसई की ओर से गठित विशेषज्ञों की टीम द्वारा किया जायेगा। इसके बाद फाइनल आंसर की तैयार कर सभी छात्रों का रिजल्ट तैयार होगा। रीट 2025 रिजल्ट (REET 2025 Result) अप्रैल माह के अंत तक घोषित किये जाने की संभावना है। परीक्षा में पास होने के लिए अभ्यर्थियों को कैटेगरी वाइज निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा।
आपको बता दें कि राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) 2025 लेवल 1 एवं लेवल 2 का आयोजन राज्यभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 27 एवं 28 फरवरी 2025 को करवाया गया था। इस वर्ष दोनों ही लेवल को मिलकर 1429800 उम्मीदवारों आवेदन किया था। एग्जाम से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के लिए अभ्यर्थियों को समय समय पर ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी जाती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।