REET 2025 Result: रीट लेवल-1 व 2 एग्जामिनेशन रिजल्ट जल्द हो सकता है जारी, 14 लाख परीक्षार्थियों का इंतजार होगा खत्म
राजस्थान बोर्ड की ओर से रीट लेवल 1 व 2 एग्जाम का रिजल्ट जल्द ही जारी किया जा सकता है। नतीजे ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट reet2024.co.in पर जारी किये जायेगा। नतीजे जारी होते ही परीक्षार्थी लॉग इन डिटेल दर्ज करके नतीजों की जांच कर सकेंगे। इस एग्जाम में क्वालीफाई करने के लिए कैटेगरी वाइज तय कटऑफ अंक प्राप्त करना अनिवार्य होता है।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) 2025 लेवल-1 एवं 2 का आयोजन राज्यभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 27 एवं 28 फरवरी 2025 को करवाया गया था जिसमें 1429800 उम्मीदवारों ने भाग लिया था। एग्जाम संपन्न होने के बाद आरबीएसई की ओर से 25 मार्च को प्रोविजनल आंसर की जारी की गई थी जिस पर अभ्यर्थियों को 31 मार्च तक ऑब्जेक्शन दर्ज करने का मौका दिया गया था।
अब परीक्षार्थियों को रीट रिजल्ट जारी होने का इंतजार है जो जल्द ही खत्म हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन राजस्थान (RBSE) रिजल्ट इसी माह में जारी कर सकता है। हालांकि अभी तक इसको लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है।
नतीजों से पहले फाइनल आंसर की हो सकती है जारी
रीट रिजल्ट जारी होने से पहले आरबीएसई की ओर से फाइनल आंसर की जारी की जा सकती है। अंतिम उत्तर कुंजी के आधार पर ही नतीजों की घोषणा की जाएगी। सभी अभ्यर्थी ध्यान रखें कि फाइनल आंसर की जारी होने के बाद उस पर किसी भी प्रकार का ऑब्जेक्शन दर्ज नहीं किया जा सकता है।
रिजल्ट इस प्रकार से कर सकेंगे चेक
- रीट रिजल्ट 2025 जारी होते ही अभ्यर्थियों को सबसे पहले वेबसाइट reet2024.co.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ एवं एवं सिक्योरिटी कोड दर्ज करना होगा।
- इसके बाद आपका स्कोरकार्ड स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे चेक करने के साथ ही डाउनलोड भी कर सकेंगे।
क्वालीफाई करने के लिए न्यूनतम कटऑफ प्राप्त करना होगा अनिवार्य
रीट लेवल 1 व 2 एग्जाम में क्वालीफाई करने के लिए उम्मीदवारों को वर्ग के अनुसार निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा तभी वे क्वालीफाई माने जाएंगे। कैटेगरी के अनुसार न्यूनतम कटऑफ अंक जनरल श्रेणी के लिए 60 प्रतिशत, एसटी वर्ग के लिए 55 प्रतिशत (TSP: 36%), एससी/ ओबीसी/ एमबीसी/ ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 55 प्रतिशत, एक्स सर्विसमैन/ विडो के लिए 50 प्रतिशत, पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के लिए 40 फीसदी और सहरिया जनजाति के लिए न्यूनतम 36 फीसदी तय किया गया है। एग्जाम से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।