REET 2025: रीट एग्जाम के लिए 15 जनवरी तक फॉर्म भरने का मौका, 6 लाख से अधिक हो चुके रजिस्ट्रेशन
रीट 2025 एग्जाम में शामिल होने के लिए आवेदन की लास्ट डेट 15 जनवरी निर्धारित है। अभी तक इस परीक्षा के लिए 6 लाख से अधिक रजिस्ट्रेशन प्राप्त हो चुके हैं जो 10 लाख से अधिक जाने की सम्भावना है। ऐसे में अभी तक फॉर्म न भर पाने वाले अभ्यर्थी अंतिम दिनों में होने वाली दिक्कतों से बचने के लिए तुरंत ही आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) लेवल 1 एवं लेवल 2 एग्जाम में शामिल होने के लिए एक सप्ताह का समय शेष बचा है। ऐसे में जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं और अभी तक फॉर्म नहीं भरा है वे अंतिम दिनों में वेबसाइट पर होने वाले ट्रैफिक से होने वाली दिक्कतों से बचने के लिए तुरंत ही आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें। आवेदन पत्र ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट reet2024.co.in पर जाकर भरा जा सकता है। आवेदन करने की आधिकारिक डेट 15 जनवरी 2025 तय की गई है।
10 लाख से अधिक आवेदन आने की उम्मीद
आपको बता दें कि रीट एग्जाम का भारी क्रेज देखने को मिल रहा है। अब तक इस एग्जाम के लिए 6,17,941 अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि इस एग्जाम के लिए 10 लाख से भी आवेदन प्राप्त होंगे।
आवेदन पत्र भरने की स्टेप्स
आपको बता दें कि इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आप स्वयं ही आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं, इससे आप कैफे के अतिरिक्त चार्ज से भी बच सकते हैं। आवेदन करने के लिए नीचे दी जा रही स्टेप्स को फॉलो करें-
- रीट 2025 आवेदन पत्र भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट reet2024.co.in पर विजिट करें।
- वेबसाइट के होम पेज पर फिल एप्लीकेशन फॉर्म लिंक पर क्लिक करें।
- अब मांगी मांगी गई डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया को पूर्ण करें।
- इसके बाद अभ्यर्थी जेनरेट चालान के लिंक पर क्लिक करें और पेपर के अनुसार निर्धारित शुल्क जमा करें।
- शुल्क भरने के बाद अभ्यर्थी "एप्लीकेशन फॉर्म प्रिंटआउट लिंक" पर क्लिक करके फॉर्म की एक कॉपी निकालकर भविष्य के सन्दर्भ के लिए सुरक्षित रख लें।
कितना लगेगा शुल्क
सिंगल पेपर (पेपर 1 या पेपर 2 में से एक) के लिए आवेदन करने पर उम्मीदवारों को 550 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में जमा करना होगा। इसके अलावा दोनों पेपर्स (पेपर 1 व 2) के लिए आवेदन करने पर अभ्यर्थियों को 750 रुपये का भुगतान करना होगा। एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से जमा किया जा सकेगा। एग्जाम से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन कर सकते हैं।
कब होगी परीक्षा
रीट 2025 एग्जाम का आयोजन राज्यभर ने निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 27 फरवरी 2025 को करवाया जायेगा। एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड 19 फरवरी 2025 को डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए जायेंगे।
यह भी पढ़ें- सेंट्रल यूनिवर्सिटी हिमाचल प्रदेश में टीचिंग पदों पर हो रही भर्ती, 23 जनवरी तक ऑनलाइन कर सकते हैं अप्लाई
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।