REET 2022 Result: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा परिणाम पर बड़ी खबर, इस तारीख को जारी होंगे नतीजे
REET 2022 Result बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (Board of Secondary Education Rajasthan Ajmer) राजस्थान की ओर से जारी सूचना के मुताबिक राज्य भर में 23-24 जुलाई 2022 को लिखित परीक्षा आयोजित की थी। इस परीक्षा में रिपोर्ट्स के अनुसार करीब 14 लाख स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था।

नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। REET 2022 Result: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा परिणाम पर बड़ी खबर है। बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (Board of Secondary Education Rajasthan, Ajmer) राजस्थान, अजमेर जल्द ही रीट परीक्षा परिणाम के नतीजे जारी किए जाएंगे। हालांंकि बोर्ड ने तारीखों की कोई पुष्टि नहीं जार की है, लेकिन बोर्ड ने परीक्षा की आंसर-की हाल ही में रिलीज की थी। इसके बाद बोर्ड ने 25 अगस्त तक परीक्षा के लिए ऑब्जेक्शन मांगे थे। हालांकि अब बोर्ड ने आपत्ति के लिए विंडो बंद कर दी है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि, बोर्ड जल्द ही इन आपत्तियों पर विचार करने के बाद नतीजों की घोषणा करेगा। चूंकि फिलहाल तक राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने इस संबंध में कोई घोषणा नहीं की है तो, परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि, वे आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहें, जिससे उन्हें तारीखों की सटीक जानकारी मिल सके। रीट परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइटreetbser2022.in पर नतीजे देख सकेंगे। इसके अलावा, कैंडिडेट्स की सहूलियत के लिए नीचे भी आसान स्टेप्स दिए गए हैं, जिनको फॉलो करके परिणाम जारी कर सकेंगे।
REET 2022 Result: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा परिणाम की जांच करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स
रीट की आधिकारिक साइट reetbser2022.in पर जाएं। इसके बाद, होम पेज पर उपलब्ध आरईईटी 2022 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें। अब लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें। इसके बाद, आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। अब रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें। अब आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
बता दें कि रीट परीक्षा का आयोजन राजस्थान के सरकारी कॉलेजों में शिक्षक की नियुक्ति के लिए आयोजित करता है। रीट 2022 पेपर 1 उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार राजस्थान के सरकारी स्कूलों में कक्षा 6 से 8 में पढ़ाने के लिए पात्र होंगे। वहीं पेपर 2 क्लियर करने वाले उम्मीदवार कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाने के पात्र होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।