RBSE Supplementary Result 2025: इसी वीक आ सकता है राजस्थान बोर्ड 10th, 12th सप्लीमेंट्री रिजल्ट, ऐसे कर सकेंगे चेक
राजस्थान बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की ओर से सीनियर सेकेंडरी और सेकेंडरी सप्लीमेंट्री रिजल्ट इस वीक में जारी होने की संभावना है। नतीजे ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी होंगे जिसके बाद स्टूडेंट्स रोल नंबर दर्ज करके परिणाम की जांच कर सकेंगे। दोनों ही कक्षाओं का रिजल्ट एक साथ जारी किया जायेगा।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) से कक्षा 10वीं एवं 12वीं सप्लीमेंट्री एग्जाम 2025 में भाग लेने वाले छात्रों के लिए खुशखबरी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरबीएसई की ओर से जल्द ही दोनों ही कक्षाओं का सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी किया जा सकता है। रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी किया जायेगा जिसके बाद स्टूडेंट्स रोल नंबर दर्ज करके परिणाम की जांच कर सकेंगे और मार्कशीट की डिजिटल कॉपी डाउनलोड कर पाएंगे।
1 महीने के अंदर जारी होता है रिजल्ट
पिछले वर्ष के पैटर्न को देखें तो परीक्षा होने के 1 महीने के अंदर बोर्ड की ओर से रिजल्ट जारी कर दिए गए थे। इस वर्ष दोनों ही कक्षाओं के लिए सप्लीमेंट्री परीक्षा का आयोजन 6 से लेकर 8 अगस्त 2025 तक करवाया गया था। ऐसे में अनुमान है कि इस वीक में परिणाम की घोषणा कर दी जाएगी। हालांकि, बोर्ड की ओर से अभी तक ऑफिशियल डेट की जानकारी साझा नहीं की गई है।
ओरिजिनल संशोषित मार्कशीट स्कूल से होगी प्राप्त
सभी छात्रों को बता दें कि रिजल्ट जारी होने पर वे ऑनलाइन माध्यम से नतीजे चेक कर सकेंगे। परिणाम आने के कुछ दिनों में संशोधित ओरिजिनल मार्कशीट आपके स्कूल में भेज दी जाएगी जहां से आप इसे प्राप्त कर सकेंगे।
रिजल्ट चेक करने का आसान तरीका
राजस्थान बोर्ड सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी होते ही सभी छात्र यहां दी जा रही आसान स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से नतीजे चेक कर पाएंगे।
- राजस्थान बोर्ड सप्लीमेंट्री रिजल्ट 2025 चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको Suppl. Examination Results - 2025 लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको जिस भी कक्षा (10th या 12th) का रिजल्ट चेक करना है उस पर क्लिक करना होगा।
- अब रोल नंबर दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे चेक करने के साथ ही डाउनलोड भी कर सकेंगे।
ऐसा रहा था मुख्य परीक्षा का रिजल्ट
इस वर्ष राजस्थान बोर्ड 10th क्लास का रिजल्ट 93.06 फीसदी दर्ज किया गया था जिसमें से लड़कियों का रिजल्ट 94.08% और लड़कों का रिजल्ट 93.16 फीसदी दर्ज किया गया था। इसके अलावा 12th क्लास आर्ट्स के रिजल्ट 97.78%, कॉमर्स का 99.07 प्रतिशत एवं साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट 94.43 फीसदी दर्ज किया गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।