RBSE 12th Topper List 2025 OUT: राजस्थान बोर्ड रिजल्ट के साथ टॉपर्स लिस्ट जारी, यहां से टॉपर्स के नाम एवं नतीजे करें चेक
राजस्थान के शिक्षा मंत्री की ओर से शाम 5 बजे नागौर कलेक्टर कार्यालय से रिजल्ट की घोषणा की कर दी गई है और साथ ही राज्य में टॉप करने वाले स्टूडेंट्स की लिस्ट भी जारी की गई है। रिजल्ट जारी होने के बाद अब स्टूडेंट्स या उनके माता पिता ऑफिशियल वेबसाइट या इस पेज से मार्कशीट डाउनलोड कर कटे हैं। आप यहां से टॉपर्स लिस्ट भी डाउनलोड कर सकते हैं।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान बोर्ड की ओर से आज शाम 5 बजे नागौर कलेक्टर कार्यालय से शिक्षा मंत्री मदन दिलावर 12वीं बोर्ड के तीनों संकायों का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। रिजल्ट के साथ ही इस बार टॉपर्स लिस्ट भी जारी कर दी गई है। शिक्षा मंत्री की ओर से किये गये ट्वीट के मुताबिक रिजल्ट जारी होने के बाद वे टॉपर्स स्टूडेंट्स से बातचीत करेंगे। बोर्ड की ओर से टॉपर्स लिस्ट के नाम आप यहां से चेक कर सकते हैं।
राज्य सरकार की ओर से किया जा सकता है सम्मानित
राजस्थान बोर्ड इंटरमीडिएट में टॉप करने वाले स्टूडेंट्स को राज्य सरकार की ओर से सम्मानित भी किया जा सकता है। इस बारे में ज्यादा जानकारी जल्द ही शिक्षा मंत्रालय या बोर्ड की ओर से साझा की जाएगी।
तीनों स्ट्रीम के वरिष्ठ उपाध्याय का रिजल्ट भी जारी
आपको बता दें कि राजस्थान बोर्ड की ओर से तीनों स्ट्रीम (आर्ट्स, कॉमर्स एवं साइंस) के आठ ही वरिष्ठ उपाध्याय का रिजल्ट भी जारी किया गया है। स्ट्रीम के अनुसार साइंस स्ट्रीम से 273984, कॉमर्स स्ट्रीम से 28250 आर्ट्स स्ट्रीम से 587475 और वरिष्ठ उपाध्याय से 3907 स्टूडेंट ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। इन सभी का परिणाम आज एक साथ जारी हुआ है।
कैसे चेक कर करें रिजल्ट
राजस्थान बोर्ड 12th रिजल्ट 2025 जारी होने के बाद स्टूडेंट्स ऑनलाइन माध्यम से बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in एवं rajresults.nic.in पर एक्टिव लिंक से नतीजे चेक कर सकते हैं। इसके साथ ही अभ्यर्थी डिजिलॉकर पोर्टल या उसके एप का उपयोग करके भी परिणाम की जांच के साथ मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं।
ध्यान रखें कि आज केवल मार्कशीट की डिजिटल कॉपी ही डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगी। ओरिजिनल मार्कशीट कुछ दिन बाद आपके स्कूल में भेज दी जाएगी। जहां से आप क्लास टीचर या प्रिंसिपल से संपर्क करके इसे प्राप्त कर सकेंगे।
पास होने के लिए न्यूनतम 33 फीसदी अंक प्राप्त करना अनिवार्य
छात्रों को इंटरमीडिएट की सभी स्ट्रीम में पास होने के लिए न्यूनतम 33 फीसदी अंक प्राप्त करना आवश्यक है। हालांकि, अगर कोई छात्र एक या दो विषयों में फेल हो जाता है तो वे बाद बाद में कंपार्टमेंट एग्जाम में भाग लेकर इसी साल परीक्षा पास कर सकेंगे। कंपार्टमेंट एग्जाम के लिए आवेदन रिजल्ट जारी होने के कुछ दिन शुरू किये जायेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।