RBSE Rajasthan Board Result 2025: राजस्थान बोर्ड 10th 12th रिजल्ट इन डेट्स में हो सकता है जारी, मूल्यांकन अंतिम दौर में
राजस्थान बोर्ड के सचिव कैलाश चंद शर्मा की ओर से साझा की गई जानकारी के मुताबिक आरबीएसई 10th 12th रिजल्ट 2025 मई के अंतिम सप्ताह या जून के प्रथम सप्ताह में जारी किया जा सकता है। बोर्ड की ओर से दोनों ही क्लास का मूल्यांकन कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है और जल्द ही दोनों ही क्लास का रिजल्ट फाइनल कर लिया जायेगा।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान बोर्ड से हाई स्कूल की बोर्ड परीक्षायें 6 मार्च से शुरू होकर 4 अप्रैल तक एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 6 मार्च से 7 अप्रैल 2025 तक करवाया गया था। एग्जाम में भाग लेने वाले लाखों स्टूडेंट्स को अब अपने रिजल्ट जारी होने का इंतजार है जिसके लिए उल्टी गिनती शुरू हो गई है। आरबीएसई सचिव कैलाश चंद शर्मा की ओर से साझा की गई जानकारी के मुताबिक माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान (RBSE) की ओर से Rajasthan 10th 12th Board Result 2025 की घोषणा मई के अंतिम सप्ताह या जून 2025 के पहले सप्ताह में जारी किया जा सकता है।
मूल्यांकन कार्य अपने अंतिम दौर में
स्टूडेंट्स की जानकारी के लिए बता दें कि आरबीएसई की ओर से मूल्यांकन कार्य लगभग समाप्त हो चुका है और जल्द ही बोर्ड की ओर से रिजल्ट फाइनलाइज किया जायेगा। इसके बाद नतीजे जारी होने की औपचारिक डेट एवं समय की जानकारी साझा की जाएगी।
दोनों ही कक्षाओं का अलग-अलग जारी होगा रिजल्ट
आरबीएसई की ओर से दोनों ही कक्षाओं का रिजल्ट अलग अलग दिन में घोषित किया जायेगा। पिछले पैटर्न को देखें तो पहले Rajasthan Board 10th Result 2025 घोषित किया जायेगा। दसवीं कक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद Rajasthan Board 12th Result 2025 जारी किया जायेगा। छात्रों को बता दें कि 12वीं कक्षा का रिजल्ट स्ट्रीम वाइज (आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स) जारी किया जायेगा।
परिणाम की घोषणा के साथ ही बोर्ड की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस में टॉपर्स लिस्ट भी जारी की जाएगी। जो स्टूडेंट्स टॉपर्स लिस्ट में जगह प्राप्त करेंगे उनको राज्य सरकार की ओर से सम्मानित किया जायेगा।
रिजल्ट चेक करने की स्टेप्स
- राजस्थान बोर्ड 10th 12th रिजल्ट 2025 घोषित होने के बाद आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर रिजल्ट के एक्टिव लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब रोल नंबर भरकर सबमिट करना होगा।
- इसके बाद स्क्रीन पर रिजल्ट ओपन होगा जहां से आप नतीजे चेक कर सकते हैं।
पास होने के लिए न्यूनतम 33 फीसदी अंक प्राप्त करना अनिवार्य
राजस्थान बोर्ड 10th एवं 12th क्लास में पास होने के लिए स्टूडेंट्स को न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करना आवश्यक है। यह अंक सभी विषयों में अलग अलग प्राप्त करना अनिवार्य है। छात्रों को थ्योरी एवं प्रैक्टिकल एग्जाम में न्यूनतम पासिंग मार्क्स अलग अलग प्राप्त करना होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।