RBSE 10th Topper List 2025 OUT: राजस्थान बोर्ड रिजल्ट के साथ टॉपर्स लिस्ट जारी, 93.60% छात्र हुए पास, एक क्लिक में चेक करें नतीजे
राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट एवं टॉपर्स लिस्ट (Rajasthan Board RBSE 10th Topper List 2025 प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर द्वारा जारी कर दी गई है। घोषणा होने के बाद स्टूडेंट्स एवं उनके अभिभावक इस पेज से रिजल्ट चेक करने के साथ ही टॉपर्स लिस्ट भी प्राप्त कर सकते हैं। रिजल्ट जारी होने के साथ ही पास पर्सेंटेज लड़के एवं लड़कियों का प्रदर्शन भी साझा किया गया है।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (RBSE) द्वारा आज शाम 4 बजकर 30 मिनट पर कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। नतीजे जारी होने के साथ ही शिक्षा मंत्री मदन दिलावर द्वारा टॉपर्स के नाम भी साझा किये गए हैं। इसके अलावा कुछ टॉपर स्टूडेंट्स से शिक्षा मंत्री बात भी करेंगे। RBSE 10th Result 2025 जारी होते ही छात्र-छात्राएं व उनके माता-पिता ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in से परिणाम चेक कर सकते हैं।
इसके अलावा नतीजे होने के बाद डिजिलॉकर या इस पेज पर उपलब्ध करवाए गए डायरेक्ट लिंक से मार्कशीट डाउनलोड की जा सकते हैं। परिणाम चेक करने के अलावा आप यहां से टॉपर्स के नाम भी चेक कर सकते हैं। राजस्थान में 10th में टॉप करने वाले स्टूडेंट्स को राज्य सरकार की ओर से सम्मानित किया जा सकता है।
लकड़ियों ने फिर मारी बाजी
पिछले वर्षों की तरह इस बार भी लड़कियों का पास पर्सेंटेज बेहतर रहा है। जहां लड़कों का पास प्रतिशत 93.16% वहीं लड़कियों का पास प्रतिशत 94.08% दर्ज किया गया है। ओवरऑल रिजल्ट 93.60% दर्ज किया गया है।
फेल स्टूडेंट्स के पास रहेगा उत्तीर्ण होने का मौका
ऐसे स्टूडेंट्स जो एक या दो विषयों में अनुत्तीर्ण हो जायेंगे उनके पास उत्तीर्ण होने का एक और मौका रहेगा। रिजल्ट जारी होने के बाद बोर्ड की ओर से कंपार्टमेंट एग्जाम के लिए आवेदन लिए जायेंगे। छात्र इसमें आवेदन करके दोबारा फेल वाले विषयों की परीक्षा दे सकेंगे और इसी साल पास होकर अपना साल खराब होने से बचा सकेंगे।
राजस्थान बोर्ड 10th रिजल्ट चेक करने का तरीका
राजस्थान बोर्ड 10th रिजल्ट चेक करने के लिए आपको सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in एवं rajresults.nic.in पर एक्टिव लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद छात्रों को रोल नंबर दर्ज करना होगा। रोल नंबर सबमिट होने के बाद मार्कशीट स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी जहां से आप नतीजे चेक कर सकेंगे।
डिजिलॉकर एवं इंडिया रिजल्ट पर भी रहेगा नतीजे चेक करने का मौका
इस वर्ष 10वीं कक्षा में करीब 10 लाख स्टूडेंट्स ने भाग लिया था। ऐसे में नतीजे जारी होने पर वेबसाइट पर ट्रैफिक ज्यादा हो सकता है जिससे वो क्रैश हो सकती है। इस स्थिति में स्टूडेंट्स डिजिलॉकर या इंडिया रिजल्ट की साइट पर परिणाम की जांच कर पाएंगे।
पिछले साल गुड़िया ने किया था राज्य में टॉप
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं बोर्ड परीक्षा में इस बार दौसा जिले की गुड़िया मीणा ने टॉप किया था। उन्होंने सभी विषयों में 100 प्रतिशत अंक हासिल किए थे। वर्ष 2024 में कुल 93.03 फीसदी स्टूडेंट्स ने सफलता प्राप्त की थी जिसमें लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 92.64 एवं लड़कियों का पास प्रतिशत 93.46% दर्ज किया गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।