RBSE 10th Result 2025 Date: घोषित हुआ राजस्थान बोर्ड 10th रिजल्ट, ये रहा चेक करने का डायरेक्ट लिंक, 93.16 लड़के एवं 94.08% लड़कियां पास
आरबीएसई की ओर से आज यानी 28 मई को 10th क्लास का रिजल्ट (RBSE 10th Result 2025) जारी कर दिया गया है। रिजल्ट बोर्ड अध्यक्ष मदन दिलावर एवं बोर्ड सचिव की उपस्थिति में प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी किया गया है। इस वर्ष ओवरऑल 10th का रिजल्ट 93.16 दर्ज किया गया है। इसमें से लड़के 93.16% एवं 94.08% लड़कियां पास हुई हैं।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान बोर्ड से 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स एवं उनके अभिभावकों का रिजल्ट का इंतजार कल खत्म हो गया है। बोर्ड की ओर से 10वीं का परिणाम आज यानी 28 मई 2025 को घोषित कर दिया गया है। RBSE 10th Result 2025 घोषित होने के बाद अब स्टूडेंट्स एवं उनके अभिभावक बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in से नतीजे चेक कर सकते हैं।
RBSE 10th Result 2025 direct link
टॉपर्स से शिक्षा मंत्री करेंगे बात
राजस्थान बोर्ड रिजल्ट के साथ ही टॉपर्स के नामों को भी साझा किया जायेगा। जो छात्र-छात्राएं बोर्ड एग्जाम में स्टेट में टॉप पोजीशन हासिल करेंगे उनसे शिक्षा मंत्री मदन दिलावर बातचीत करेंगे।
रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं चेक
राजस्थान बोर्ड 10th रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषित होने के बाद डायरेक्ट लिंक ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर एक्टिव हो गया है। इसके बाद स्टूडेंट्स रोल नंबर दर्ज करके परिणाम की जांच कर सकते हैं और मार्कशीट की डिजिटल कॉपी भी डाउनलोड कर सकते हैं।
रिजल्ट ऐसे करें चेक
- आरबीएसई 10th रिजल्ट 2025 जारी होते ही आपको सर्वप्रथम ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर विजिट करना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको 10th रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद रोल नंबर भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
- अब अंत में आपका रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे चेक कर सकते हैं।
कॉपी को रीचेक करवाने का रहेगा मौका
ऐसे स्टूडेंट्स जो किसी विषय में प्राप्त अंकों से संतुष्ट नहीं होंगे वे तय तिथियों में स्क्रूटिनी के लिए आवेदन करके अपनी कॉपी को रीचेक/ पुनर्मूल्यांकन करवा सकेंगे। स्क्रूटिनी फॉर्म रिजल्ट जारी होने के कुछ दिन बाद जारी किये जाएंगे।
फेल स्टूडेंट्स ऐसे हो सकेंगे पास
राजस्थान बोर्ड 10th में पास होने के लिए स्टूडेंट्स को न्यूनतम 33 फीसदी अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। ऐसे स्टूडेंट्स जो एक या दो विषयों में फेल हो जायेंगे उनके पास भी इसी साल पास होने का एक मौका रहेगा। इसके लिए स्टूडेंट्स को कंपार्टमेंट एग्जाम में भाग लेना होगा। कंपार्टमेंट एग्जाम के लिए आवेदन नतीजे जारी होने के कुछ दिन बाद स्टार्ट होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।