Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RBSE 10th, 12th Result 2023: राजस्थान बोर्ड ने बचे हुए स्टूडेंट्स का घोषित किया रिजल्ट, यहां से करें चेक

    By Amit YadavEdited By: Amit Yadav
    Updated: Tue, 13 Jun 2023 06:00 PM (IST)

    Rajasthan 10th 12th Revised Result 2023 माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की ओर कक्षा 10वीं एवं 12वीं के स्टूडेंट्स का रिवाइज्ड रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। ऐसे स्टूडेंट्स जिनका रिजल्ट किसी कारणवश रुक गया था वे बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नतीजे चेक कर सकते हैं।

    Hero Image
    RBSE 10th, 12th Result 2023: राजस्थान बोर्ड ने 10 वीं, 12वीं कक्षा का रिवाइज्ड रिजल्ट किया घोषित।

    RBSE 10th, 12th Result 2023: बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन राजस्थान की ओर से कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं के ऐसे स्टूडेंट्स का रिजल्ट भी घोषित कर दिया गया है, जिनका रिजल्ट कुछ कारणों के चलते रोक लिया गया था। ऐसे स्टूडेंट्स जिनका रिजल्ट बोर्ड की ओर से किसी कारणवश रुका हुआ था वे अब बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र-छात्राओं को अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा। आपको बता दें कि इससे पहले सभी कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं की सभी स्ट्रीम्स का रिजल्ट पहले ही जारी किया जा चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्थान बोर्ड 10वीं, 12वीं रिवाइज्ड रिजल्ट 2023 डायरेक्ट लिंक

    RBSE 10th, 12th Result 2023: इन स्टेप्स से चेक कर सकते हैं नतीजे

    माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 10वीं एवं 12वीं दोनों ही कक्षाओं का रिजल्ट RL/RWH/Revised Results 2023 के नाम से अपडेट किया है। रिजल्ट प्राप्त करने के लिए आपको सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाना है। वेबसाइट के होम पेज पर आपको

    Examination Results - 2023 का लिंक दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना है। अब आपको जिस भी कक्षा का रिजल्ट प्राप्त करना है उस पर क्लिक करें। अब आपको रोल नंबर दर्ज करके सबमिट करना होगा। रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं।

    RBSE 10th, 12th Revised Result 2023: कितने फीसदी रहा इस वर्ष का रिजल्ट

    इस राजस्थान बोर्ड की ओर से कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 6 मार्च से 11 अप्रैल 2023 तक एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 9 मार्च से 12 अप्रैल 2023 तक संपन्न कराई गयी थीं। इसके बाद दोनों ही कक्षाओं का रिजल्ट पहले ही जारी किया जा चुका है। इस वर्ष कक्षा दसवीं का रिजल्ट 90.49 प्रतिशत दर्ज किया गया था। इसके अलावा कक्षा 12वीं में कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट 96.60 फीसदी, आर्ट्स स्ट्रीम का 92.35 प्रतिशत एवं साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट 95.65 प्रतिशत दर्ज किया गया था।