Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RBSE 10th 12th Result 2023: पिछले साल लड़कियों ने किया था बेहतर प्रदर्शन, मई में जारी हो सकते हैं नतीजे

    By Nandini DubeyEdited By: Nandini Dubey
    Updated: Thu, 20 Apr 2023 10:47 AM (IST)

    RBSE 10th 12th Result 2023 पिछले साल आरबीएसई कक्षा 12 कला विज्ञान और वाणिज्य स्ट्रीम के लिए पास प्रतिशत क्रमशः 96.33% 96.53 और 97.53% रहा था। इसके अलावा 10वीं कक्षा में छात्रों का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 82.89% है।

    Hero Image
    RBSE 10th 12th Result 2023: राजस्थान बोर्ड हाईस्कूल और इंटर रिजल्ट मई या फिर जून में जारी हो सकता है।

     एजुकेशन डेस्क। RBSE 10th 12th Result 2023: राजस्थान बोर्ड हाईस्कूल और इंटर का रिजल्ट मई या फिर जून में जारी हो सकता है। बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, राजस्थान (Board of Secondary Education, Rajasthan) नतीजों की घोषणा आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर की है। मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि रिजल्ट की सटीक डेट जानने के लिए वे आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाएं रखें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नतीजे जारी होने के बाद स्टूडेंट्स पोर्टल पर कक्षा 10वीं और 12वीं राजस्थान बोर्ड परिणाम 2023 की जांच करने के लिए कैप्चा कोड के साथ अपने रोल नंबर का उपयोग करना होगा। इसके बाद नतीजे आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा। आरबीएसई कक्षा 10, 12 के परिणाम में छात्र-छात्राओं की ये डिटेल्स मेंशन होगी। इनमें- स्टूडेंट्स का नाम, रोल नंबर, जन्म तिथि, अंक, विषय, ग्रेड आदि शामिल होंगे। वहीं, पिछले साल आरबीएसई कक्षा 12 कला, विज्ञान और वाणिज्य स्ट्रीम के लिए पास प्रतिशत क्रमशः 96.33%, 96.53 और 97.53% रहा था।  

    पिछले साल लड़कियों ने किया बेहतर प्रदर्शन 

    राजस्थान 10वीं कक्षा में छात्रों का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 82.89% है। बोर्ड 10वीं रिजल्ट में लड़कियों का पास प्रतिशत 84.38 रहा था और लड़कों का पास प्रतिशत 81.62 रहा था। 

    RBSE 10th 12th Result 2023: राजस्थान बोर्ड हाईस्कूल और इंटर का रिजल्ट जांचने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स  

    राजस्थान बोर्ड मैट्रिक और इंटर रिजल्ट की जांच करने के लिए सबसे पहले स्टूडेंट्स को आधिकारिक वेबसाइट - rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाना होगा। अब होमपेज पर छात्र की कक्षा के अनुसार परिणाम के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद स्क्रीन पर एक लॉगिन विंडो दिखाई देगी। अब रिजल्ट विंडो में रोल नंबर दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें। अब राजस्थान बोर्ड परिणाम 2023 स्क्रीन पर दिखाई देगा। इसके बाद उसका एक प्रिंटआउट लेकर रख लें। 

    यह भी पढ़ें: Board Exams Result Date 2023: हरियाणा, यूपी और एमपी समेत अन्य बोर्ड कब करेंगे नतीजों का एलान, स्टूडेंट्स जानें