Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RBSE 10th, 12th Result 2023: राजस्थान 10वीं, 12वीं बोर्ड रिजल्ट अलग-अलग इन तारीखों पर संभव, नोटिस एक दिन पहले

    By Rishi SonwalEdited By: Rishi Sonwal
    Updated: Mon, 15 May 2023 10:03 AM (IST)

    RBSE 10th 12th Result 2023 Date राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2023 और राजस्थान बोर्ड 12वीं (आर्ट्स साइंस कॉमर्स) रिजल्ट 2023 की घोषणा इसी माह के दूसरे-तीसरे सप्ताह के दौरान की जानी है। इन BSER सेकेंड्री सीनियर सेकेंड्री रिजल्ट नोटिफिकेशन एक दिन पहले जारी करेगा।

    Hero Image
    RBSE 10th, 12th Result 2023 Date: नोटिफिकेशन जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट, rajeduboard.rajasthan.gov.in पर।

    RBSE 10th, 12th Result 2023 Date: राजस्थान बोर्ड सेकेंड्री और सीनियर सेकेंड्री (आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स) रिजल्ट का इंतजार कर रहे लाखों स्टूडेंट्स के लिए अपडेट। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान (RBSE या BSER) द्वारा वर्ष 2022-23 के लिए कक्षा 10 (सेकेंड्री) और कक्षा 12 (सीनियर सेकेंड्री) के विभिन्न स्ट्रीम (आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स) के स्टूडेंट्स के लिए इस साल आयोजित बोर्ड परीक्षाओं के परिणामों की घोषणा को लेकर अपडेट सामने आया है। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजस्थान बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2023 की घोषणा इसी माह (यानी मई 2023) के मध्य में कर सकता है। ऐसे में परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट, rajeduboard.rajasthan.gov.in पर नजर बनाए रखें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेटेस्ट पढ़ें - LIVE RBSE 10th, 12th Result 2023 Updates: राजस्थान बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट डेट, टाइम नोटिस जल्द, rajeduboard.rajasthan.gov.in पर रखें नजर, अलग-अलग होंगी तारीखें

    RBSE 10th, 12th Result 2023 Date: राजस्थान बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट अलग-अलग इन तारीखों पर संभव

    रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले साल की तरह ही इस बार भी राजस्थान बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2023 को अलग-अलग तारीखों पर घोषित कर सकता है। गत वर्ष के समान ही इस बार भी आरबीएसई राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस, कॉमर्स रिजल्ट 2023 को सबसे पहले घोषित कर सकता है, जिसकी संभावित तिथि 15 मई के आस-पास हो सकती है। वहीं इसके एक-दो दिन बाद (18 मई तक) बीएसईआर राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स रिजल्ट 2023 की भी घोषणा कर सकता है। सबसे आखिर में, राजस्थान बोर्ड आरबीएसई 10वीं रिजल्ट 2023 की घोषणा 20 मई के बाद कर सकता है। यदि पिछले वर्ष के परीक्षा के आयोजन और रिजल्ट की तारीखों के पैटर्न को देखें तो माना जा रहा है कि राजस्थान बोर्ड द्वारा इन तारीखों पर नतीजों की घोषणा संभव है।

    यह भी पढ़ें - Rajasthan Board Result 2023: राजस्थान बोर्ड रिजल्ट डेट और टाइम से जुड़ी बड़ी खबर, पढ़ें कब होंगे जारी

    RBSE 10th, 12th Result 2023 Date: राजस्थान बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट पर नोटिस एक दिन पहले

    राजस्थान बोर्ड द्वारा आरबीएसई 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2023 डेट, टाइम के साथ-साथ परिणाम देखने के विकल्पों की जानकारी के साथ अधिसूचना जारी की जाएगी। पिछले वर्ष के ही पैटर्न को देखें तो बीएसईआर रिजल्ट 2023 डेट नोटिफिकेशन को निर्धारित तिथि से एक दिन पहले जारी करेगा।