Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RBI Assistant Admit Card 2022: यहां जानें कब रिलीज होगा आरबीआई असिस्टेंट प्रीलिम्स एडमिट कार्ड, 26, 27 मार्च को होनी है परीक्षा

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Tue, 15 Mar 2022 03:11 PM (IST)

    RBI Assistant Admit Card 2022 आरबीआई असिस्टेंट प्रीलिम्स एग्जाम में सफलता प्राप्त करने वालों को मुख्य परीक्षा में शामिल होना होगा जो मई 2022 में आयोजित होने वाली है। मुख्य परीक्षा 200 अंकों की होगी। ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।

    Hero Image
    आरबीआई असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए 26 और 27 मार्च को प्रीलिम्स परीक्षा आयोजित करने जा रहा है।

    नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। RBI Assistant Admit Card 2022: आरबीआई असिस्टेंट प्रीलिम्स के पदों पर भर्ती के लिए 26 और 27 मार्च को परीक्षा आयोजित करने जा रहा है। ऐसे में इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के मन में सवाल है कि आखिर हॉल टिकट आखिर कब जारी किए जाएंगे। ऐसे में उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट यह है कि जल्द ही परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए जाएंगे। संभावना है कि एक या दो दिनों के भीतर हॉल टिकट रिलीज हो जाएं। ऐसे में, जिन उम्मीदवारों ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी कि आरबीआई (Reserve Bank of India,RBI) की असिस्टेंट एग्जाम के लिए आवेदन किया है,वे ऑफिशियल वेबसाइट opportunities.rbi.org.in पर कार्ड को डाउनलोड कर पाएंगे। हालांकि अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि, चूंकि अभी आरबीआई ने एडमिट कार्ड जारी करने की तिथि घोषित नहीं की है, इसलिए आधिकारिक वेबसाइट पर तिथि से जुड़ी सूचना चेक करते रहें। बता दें कि RBI सहायक परीक्षा 2022 देश भर में पश्चिम, दक्षिण, उत्तर और पूर्वी क्षेत्र में कुल 950 पदों को भरने के लिए आयोजित की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये हैं महत्वपूर्ण तिथियां

    आरबीआई असिस्टेंट प्रीलिम्स परीक्षा पंजीकरण की शुरुआत- 17 फरवरी से 08 मार्च 2022

    आरबीआई असिस्टेंट प्रीलिम्स परीक्षा- 26 और 27 मार्च 2022

    आरबीआई असिस्टेंट प्रीलिम्स परीक्षा एडमिट कार्ड की तारीख- मार्च के दूसरे सप्ताह में होने की उम्मीद

    आरबीआई असिस्टेंट प्रीलिम्स परीक्षा परिणाम दिनांक अप्रैल 2022

    RBI Assistant Admit Card 2022: आरबीआई असिस्टेंट प्रीलिम्स एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो

    हॉल टिकट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले अभ्यर्थी आरबीआई करियर की आधिकारिक वेबसाइट opportunities.rbi.org.in पर जाएं। 'वर्तमान रिक्तियों' पर जाएं और फिर ड्रॉप-डाउन से 'कॉल लेटर' पर क्लिक करें। इसके बाद असिस्टेंट भर्ती परीक्षा के लिए 'प्रवेश पत्र, अन्य दिशानिर्देश और सूचना हैंडआउट्स' पर क्लिक करें। एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें और अपना पंजीकरण नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें। इसके बाद आरबीआई एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें।