Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RPSC RAS: आयोग में परीक्षाएं पारदर्शिता एवं निर्धारित तिथियों पर की जाएं आयोजित, अध्यक्ष ने दिए निर्देश

    Updated: Tue, 10 Jun 2025 04:10 PM (IST)

    आरपीएससी आरएएस मुख्य परीक्षा 17 एवं 18 जून को होने जा रही है जिसके लिए अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड 14 जून को डाउनलोड के उपलब्ध करवाए जायेंगे। इसी बीच आईपीएस उत्कल रंजन साहू (यूआर साहू) को राजस्थान लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया है। उन्होंने राज्य के पुलिस महानिदेशक के पद से इस्तीफा दे दिया है और जल्द ही वे अध्यक्ष का पद संभाल लेंगे।

    Hero Image
    RAS RAS: आरपीएससी आरएएस परीक्षा 17 एवं 18 जून को होगी आयोजित।

    एजुकेशन डेस्क। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं (मुख्य) परीक्षा-2024 का आयोजन 17 व 18 जून 2025 को किया जाएगा। निर्धारित कार्यक्रमानुसार प्रातः 9 से दोपहर 12 बजे तक एवं दोपहर 2.30 से 5.30 बजे तक परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए आवंटित परीक्षा जिले की जानकारी एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर प्राप्त की जा सकती है। इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्कल रंजन साहू आयोग के अध्यक्ष हुए नियुक्त

    राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने राज्य सरकार की सिफारिश पर आईपीएस उत्कल रंजन साहू (यूआर साहू) को राजस्थान लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष नियुक्त कर दिया है। आयोग का अध्यक्ष बनने के लिए साहू ने पिछले दिनों ही राज्य के पुलिस महानिदेशक के पद से इस्तीफा दे दिया था। अब राज्य सरकार के निर्देश मिलते ही साहू अजमेर आकर आयोग के अध्यक्ष का पद संभाल लेंगे।

    उल्लेखनीय है कि आयोग में सदस्य और अध्यक्ष के रिक्त पदों के चलते आरएएस परीक्षा के साक्षात्कार में आ रहे गतिरोध को लेकर पिछले दिनों खबरें अखबारों में सुर्खियों पर रहीं। इसी बीच वर्ष 2024 की आरएएस मुख्य परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों ने भी राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए परीक्षा को स्थगित किए जाने की मांग की थी। अभ्यर्थियों ने राजस्थान विधान सभा के बाहर धरना प्रदर्शन भी किया। अभ्यर्थियों का कथन था कि पिछले सालों के आरएएस परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के साक्षात्कार प्रक्रिया के चलते वर्ष 2024 की मुख्य परीक्षा आयोजित नहीं की जानी चाहिए क्यों कि जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में बैठ रहे हैं वे साक्षात्कार देने की कतार में भी हैं। किन्तु राज्य सरकार ने अभ्यर्थियों की बातों को सुनकर परीक्षा स्थगित करने के बजाय राज्य के डीजीपी रहे यू आर साहू को आयोग का अध्यक्ष पद पर नियुक्ति प्रदान कर दी।

    राज्यपाल के नियुक्ति आदेश के बाद यूआर साहू ने कहा कि उनके लिए यह सम्मान की बात है कि सरकार ने राज्य लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष बनाया है। उन्होंने कहा कि आयोग में पूर्व में हुई गड़बडिय़ों पर वे कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते, लेकिन इतना जरूर कहना चाहते हैं कि पिछले डेढ़ वर्ष में (भाजपा शासन) आयोग में सराहनीय कार्य हुआ है। इस डेढ़ वर्ष की अवधि में किसी भी परीक्षा का न तो प्रश्न पत्र लीक हुआ और न ही परीक्षा में गड़बड़ी का कोई समाचार सामने आया। जबकि इससे पूर्व में जो गड़बड़ियां हुई उनकी जांच एसआईटी ने की है। उन्होंने माना कि एसआईटी की जांच डीजीपी के तौर पर उन्हीं के दिशा निर्देश पर हुई थी। एसआईटी ने जांच का काम बखूबी किया है। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास होगा कि आयोग में परीक्षाएं नियमित तिथियों पर हों और परीक्षा में पारदर्शिता बनी रहे। जो युवा परीक्षा देता है वह यह भी उम्मीद करता है कि ईमानदारी से चयन प्रक्रिया हो। उनका प्रयास होगा कि परीक्षार्थियों का भरोसा आयोग पर बना रहे।

    गौरतलब है कि राजस्थान लोक सेवा आयोग में साहू की नियुक्ति उस समय हुई है जब आयोग बदनामी के दौर से गुजर रहा है। बाबूलाल कटारा जैसे सदस्य को प्रश्न पत्र बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है तो पूर्व सदस्य रामूराम राईका पर भी भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं। आयोग में पिछले दस माह से अध्यक्ष का पद रिक्त पड़ा था, जिसकी वजह से आयोग का कामकाज बुरी तरह प्रभावित हो रहा था। आयोग में मौजूदा समय में पांच सदस्य हैं। अध्यक्ष का काम केसी मीणा संभाल रहे थे, लेकिन स्थाई अध्यक्ष न होने के कारण इंटरव्यू प्रक्रिया में भी विलंब हो रहा था। उम्मीद है कि एक दो दिन में ही यूआर साहू आयोग के अध्यक्ष का पद संभाल लेंगे।

    मुख्य परीक्षा प्रवेश पत्र 14 जून को होंगे वेबसाइट पर होंगे उपलब्ध

    आयोग सचिव ने बताया कि 14 जून 2025 को उक्त परीक्षा के प्रवेश-पत्र आयोग की वेबसाइट एवं एसएसओ पोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे। इस अनुसार अभ्यर्थी यथाशीघ्र प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर लेवें। प्रवेश-पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध एडमिट कार्ड लिंक के माध्यम से आवेदन-पत्र क्रमांक व जन्म दिनांक प्रविष्ट कर डाउनलोड किए जा सकेंगे। इसके अतिरिक्त एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर सिटीजन ऐप्स में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल लिंक से भी प्रवेश-पत्रों को डाउनलोड किया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें- SSC CGL 2025: एसएससी सीजीएल भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन स्टार्ट, यहां से करें अप्लाई, 14582 पदों पर होंगी नियुक्तियां

    comedy show banner
    comedy show banner