Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan VDO Exam: राजस्थान वीडीओ भर्ती परीक्षा तिथि में बदलाव, अब 2 नवंबर को होगी परीक्षा

    राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड (RSSB) की ओर से ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा तिथि में बदलाव किया गया है। अब परीक्षा 31 अगस्त के बजाय 2 नवंबर 2025 को आयोजित की जाएगी। एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से कुछ दिन पूर्व जारी होंगे। इस भर्ती के जरिये वीडीओ के 850 पदों पर नियुक्तियां होंगी।

    By Amit Yadav Edited By: Amit Yadav Updated: Tue, 26 Aug 2025 03:34 PM (IST)
    Hero Image
    Rajasthan VDO Exam 2 नवंबर को होगा आयोजित।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर की ओर से राज्य में ग्राम विकास अधिकारी (VDO) के 850 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 31 अगस्त 2025 को राज्यभर में करवाया जाना था जिसमें अब बदलाव किया गया है। आरएसएसबी की ओर से ऑफिशियल वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in नोटिफिकेशन जारी कर संशोधित डेट का एलान किया गया है। नोटिफिकेशन में दी गई डिटेल के मुताबिक अब इस परीक्षा का आयोजन 2 नवंबर 2025 को करवाया जायेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लैब असिस्टेंट भर्ती परीक्षा भी स्थगित

    RSSB की ओर से जारी की गई नोटिफिकेशन में दी गई डिटेल के मुताबिक ग्राम विकास अधिकारी सीधी भर्ती परीक्षा 2025 डेट में बदलाव के साथ ही प्रयोगशाला सहायक संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा 2025 को स्थगित कर दिया गया है। अब लैब असिस्टेंट भर्ती 2025 के लिए एग्जाम डेट की घोषणा पृथक से की जाएगी।

    एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से कुछ दिन पूर्व होंगे जारी

    आपको बता दें कि इस भर्ती के लिए आवेदनकर्ताओं के एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से कुछ दिन पूर्व डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए जायेंगे। सभी अभ्यर्थियों को ऑफिशियल वेबसाइट से ही प्रवेश पत्र डाउनलोड करने होंगे, किसी भी अभ्यर्थी को पर्सनल रूप से एडमिट कार्ड की प्रति नहीं भेजी जाएगी।

    एग्जाम पैटर्न

    राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी लिखित परीक्षा में उम्मीदवारों से बहुविकल्पीय प्रकार के 160 प्रश्न पूछे जायेंगे। पेपर के लिए कुल पूर्णांक 200 निर्धारित है। प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए समान अंक निर्धारित हैं। गलत उत्तर देने पर 1/3 अंक की कटौती की जाएगी। प्रश्न पत्र हल करने के लिए अभ्यर्थियों को 3 घंटे का समय दिया जायेगा। प्रश्न पत्र में सवाल भाषा ज्ञान (सामान्य हिन्दी, अंग्रेजी), गणित, सामान्य ज्ञान, भूगोल और प्राकृतिक संसाधन, राजस्थान के संदर्भ मे कृषि व आर्थिक संसाधन, राजस्थान का इतिहास और संस्कृति और बेसिक कंप्यूटर विषयों से प्रश्न पूछे जायेंगे।

    भर्ती विवरण

    इस भर्ती के जरिये राजस्थान स्टेट में ग्राम विकास अधिकारी के कुल 850 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसमें से गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए 683 पद और अनुसूचित क्षेत्र के लिए 167 पद आरक्षित हैं। भर्ती से जुड़ी विस्तृत के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली में नई भर्ती के लिए आवेदन आज से स्टार्ट, Chauffeur एवं Despatch Rider पदों पर 10th, 12th पास कर सकते हैं अप्लाई