Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्थान के स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूलों में इस साल दाखिले के लिए आवेदन आज से शुरू, ये है पूरा शेड्यूल

    Updated: Fri, 01 Mar 2024 08:57 AM (IST)

    ऐसे में जो भी पैरेंट्स अपने बच्चे को दाखिला राजस्थान के विभिन्न स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूलों में इस साल दिलाना चाहते हैं वे अपना निकटतम विद्या ...और पढ़ें

    Hero Image
    18 मार्च 2024 को दाखिले के लिए चयनित छात्र-छात्राओं की सूची (Admission List) जारी की जाएगी।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान के सरकारी स्कूलों में इस साल विभिन्न कक्षाओं में अपने बच्चे का दाखिला दिलाने के इच्छुक पैरेंट्स के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। राजस्थान सरकार के स्कूल शिक्षा परिषद द्वारा राज्य के विभिन्न जिलों में संचालित स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूलों में वर्ष 2024-25 के दौरान कक्षा 6 से 8 और कक्षा 9 में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी शुक्रवार, 1 मार्च 2024 से शुरू कर दी गई है। हालांकि, कुछ स्कूलों में प्रक्रिया 24 फरवरी से ही शुरू की जा चुकी है। दूसरी तरफ, एडमिशन फॉर्म भरकर जमा कराने की आखिरी तारीख 11 मार्च निर्धारित की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसे भरें एडमिशन फॉर्म?

    ऐसे में जो भी पैरेंट्स अपने बच्चे को दाखिला राजस्थान के विभिन्न स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूलों में इस साल दिलाना चाहते हैं, वे अपने निकटतम विद्यालय में जाकर एडमिशन फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं। यह फॉर्म नि:शुल्क उपलब्ध कराया जाएगा, जिसके लिए पैरेंट्स को स्कूल परिसर में सुबह 8.30 बजे से दोपहर 3.30 बजे के बीच उपस्थित होना होगा। पैरेंट्स को इस फॉर्म को पूरा तरह से भरकर और मांगे गए डॉक्यूमेंट्स को संलग्न करते हुए उसी विद्यालय में आखिरी तारीख तक जमा कराना होगा। इन डॉक्यूमेंट्स में निम्नलिखित शामिल हैं:-

    • स्टूडेंट्स और पैरेंट्स की पासपोर्ट साइज फोटो
    • आधार कार्ड
    • जन्म प्रमाण-पत्र
    • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

    18 मार्च को जारी होगी दाखिला सूची

    पैरेंट्स को ध्यान देना चाहिए कि परिषद द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूलों में एडमिशन फॉर्म जमा करने के बाद सम्बन्धित स्कूलों द्वारा 14 मार्च तक सभी आवेदकों की सूची जारी की जाएगी। इसके बाद 18 मार्च 2024 को दाखिले के लिए चयनित छात्र-छात्राओं की सूची (Admission List) जारी की जाएगी। इस लिस्ट में सम्मिलित स्टूडेंट्स के लिए एडमिशन 28 मार्च तक लेना होगा। इसके बाद 1 अप्रैल 2024 से कक्षाएं आरंभ हो जाएंगी।

    दूसरी तरफ कक्षा 9 में रिक्त सीटों पर दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन 15 मार्च 2024 को किया जाएगा। इसके नतीजे 22 मार्च को घोषित होंगे और चयनित स्टूडेंट्स का दाखिला 23 से 30 मार्च के बीच लिया जाएगा।