Rajasthan Recruitment 2025: राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला, कुल 2600 पदों पर नौकरी देने का वादा
राजस्थान के मुख्य मंत्री भजनलाल शर्मा ने युवाओं को सरकारी नौकरी देने के लिए कुल 2600 पदों पर अधिसूचना जारी कर दी है। जारी अधिसूचना के तहत राजस्थान के विभिन्न विभागों में योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। राजस्थान के शिक्षा विभाग से लेकर वन विभाग कृषि विभाग से समेत ऊर्जा विभाग में भी नौकरी दी जाएगी।

राजस्थान में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। दरअसल राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए गुरुवार को कुल 2600 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। यह उन युवाओं के लिए एक अच्छा अवसर है, जो राजस्थान में विभिन्न सरकारी विभागों में नौकरी करके अपने भविष्य को उज्जवल करना चाहते हैं।
शिक्षा विभाग में पदों की संख्या
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शिक्षा विभाग में सबसे ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कि है। यह उन अभ्यर्थियों के लिए एक अच्छा अवसर है, जो शिक्षक के पद कर नौकरी कर युवाओं का मार्गदर्शन करना चाहते हैं। आपको बता दें, जारी अधिसूचना के तहत प्राध्यापक के कुल 3225 पद, वरिष्ठ अध्यापकों के लिए कुल 6500 पद, प्रारंभिक शिक्षा विभाग में कुल 7,759 पद, उप निरीक्षक (SI) के 1,015 पद और प्लाटून कमाण्डर के कुल 84 पदों पर भर्ती की जाएगी।
कृषि, पशुपालन और वन विभाग में नौकरी
शिक्षा विभाग के साथ-साथ सरकार ने कृषि, पशुपालन और वन विभाग में भी युवाओं को नौकरी देने का ऐलान किया है। कृषि विभाग में सहायक अभियंता के 281 पद, कृषि पर्यवेक्षक के 1,100 पद, पशुपालन विभाग में पशु चिकित्सा अधिकारी के 1,100 पद, वन विभाग में वनपाल, वनरक्षक व सर्वेयर के कुल 785 पदों पर भर्ती की जाएगी।
रोजगार उत्सव में 8000 नियुक्ति पत्र
यही नहीं जयपुर के दादिया में सहकार एवं रोजगार उत्सव में केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने लगभग 8,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र भी वितरित किए गए है।
ऊर्जा विभाग में अवसर
युवाओं को ऊर्जा विभाग में नौकरी देने का भी ऐलान किया गया है। भजनलाल शर्मा ने ऊर्जा विभाग में कुल 2,163 पद और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में 1,050 पदों पर नियुक्ति करने का प्रस्ताव जारी किया है। यह उन युवाओं के लिए एक बेहतरीन अवसर है, जो राजस्थान के ऊर्जा या जन स्वास्थ्य में नौकरी करना चाहते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।