Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan PTET Counselling 2025: राजस्थान पीटीईटी काउंसिलिंग के लिए इस डेट तक रजिस्ट्रेशन का मौका, फीस, डेट्स व अन्य डिटेल करें चेक

    राजस्थान राज्य के संस्थानों में चार वर्षीय एवं द्विवर्षीय बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग प्रक्रिया जारी है। अभ्यर्थी काउंसिलिंग के रजिस्ट्रेशन 16 जुलाई 2025 तक कर सकते हैं। काउंसिलिंग शुल्क 5 हजार रुपये जमा करना होगा। ऑनलाइन काउंसलिंग हेतु रजिस्ट्रेशन और शुल्क का भुगतान ई-मित्र द्वारा किया जा सकता है।

    By Amit Yadav Edited By: Amit Yadav Updated: Mon, 07 Jul 2025 04:39 PM (IST)
    Hero Image
    Rajasthan PTET Counselling 2025 प्रक्रिया यहां से करें चेक।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। महावीर ओपन यूनिवर्सिटी (VMOU) की ओर से राजस्थान राज्य के संस्थानों में 4 वर्षीय [B.A. B.Ed./B.Sc. B.Ed.] या दो वर्षीय [B.Ed.] प्रोग्राम में एडमिशन के लिए काउंसिलिंग प्रक्रिया स्टार्ट कर दी गई है। उम्मीदवार काउंसिलिंग में भाग लेने के लिए ई-मित्र के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन करने के साथ ही उम्मीदवारों को 5000 रुपये काउंसिलिंग शुल्क जमा करना अनिवार्य है। बिना शुल्क के आप काउंसिलिंग में भाग नहीं ले पाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Counselling PTET 2025: काउंसिलिंग शेड्यूल

    • ऑनलाइन काउंसलिंग हेतु रजिस्ट्रेशन शुल्क 5000 ऑनलाइन/ ई-मित्र के माध्यम से जमा करने की तिथि: 04 से 16 जुलाई 2025
    • महाविद्यालय चयन हेतु ऑनलाइन विकल्प भरना (पंजीकरण शुल्क रु 5000 जमा करवाने के पश्चात): 17 से 21 जुलाई 2025
    • प्रथम काउंसलिंग पश्चात आवंटित महाविद्यालय की सूचना: 24 जुलाई 2025
    • प्रवेश हेतु शेष शुल्क रु. 22000 बैंक ऑनलाइन/ ई-मित्र के माध्यम से जमा करवाने की डेट: 24 से 29 जुलाई 2025
    • प्रथम काउंसलिंग पश्चात आवंटित महाविद्यालय में व्यक्ति: रिपोर्ट (शैक्षणिक सत्र प्रारंभ): 24 से 29 जुलाई 2025

    राजस्थान पीटीईटी काउंसिलिंग 2025 से जुड़ी अधिक डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिस कॉन्टैक्ट नंबर 0744- 2471156, +91- 6367026526, ईमेल ptet2025@vmou.ac.in या हेल्प लाइन नंबर +91- 7878-742650, +91-7878-762748 पर संपर्क कर सकते हैं।

    रिजल्ट 2 जुलाई को हुआ था जारी

    राजस्थान पीटीईटी परीक्षा का रिजल्ट 2 जुलाई को जारी किया गया था। अगर स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट/ रैंक कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं तो वे आधिकारिक वेबसाइट ptetvmoukota2025.in पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके इसे प्राप्त कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ एवं दिया गया कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।

    Rajasthan PTET Result 2025 Direct Link

    महाविद्यालयों को 10 जुलाई तक पंजीकरण का मौका

    VMOU की ओर से महाविद्यालयों को रजिस्ट्रेशन करने के लिए 3 जुलाई से लेकर 10 जुलाई 2025 तक का मौका दिया गया है। कॉलेज ऑफिशियल वेबसाइट ptetvmoukota2025.in पर जाकर महाविद्यालय पंजीकरण करवा सकते हैं। 

    यह भी पढ़ें- यह भी पढ़ें- Rajasthan PTET Result 2025 Link: राजस्थान पीटीईटी रिजल्ट लिंक ptetvmoukota2025.in पर एक्टिव, यहां से डाउनलोड करें स्कोरकार्ड