Rajasthan PTET Admit Card 2025: राजस्थान पीटीईटी एडमिट कार्ड यहां दिए लिंक से करें डाउनलोड, परीक्षा 15 जून को होगी आयोजित
वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी द्वारा राजस्थान पीटीईटी 2025 एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स तुरंत ही ऑफिशियल वेबसाइट या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं। एंट्रेस एग्जाम का आयोजन 15 जून 2025 को राज्य के 41 जनपदों में करवाया जायेगा।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान राज्य के बी.एड. महाविद्यालयों में द्विवर्षीय बीएड [B.Ed.] पाठ्यक्रम एवं 4 वर्षीय (बीए बीएड/ बीएससी बीएड) पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए गए हैं। स्टूडेंट्स तुरंत ही प्रवेश पत्र वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट ptetvmoukota2025.in पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं। Rajasthan PTET Admit Card Download करने के लिए परीक्षार्थियों को एप्लीकेशन नंबर एवं डेट ऑफ बर्थ दर्ज करके सबमिट करना होगा।
15 जून को होगी परीक्षा
PTET-2025 के तहत 2 वर्षीय बी.एड. एवं 4 वर्षीय बी.ए.बी.एड. / बी.एससी.बी.एड. की परीक्षा राज्य के समस्त 41 जिलों में दिनांक 15 जून 2025 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए टाइमिंग सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक निर्धारित है। जो भी उम्मीदवार एग्जाम देने सेंटर पर जाएं वे तय समय से पहले अपनी उपस्थिति केंद्र पर दर्ज करवाएं। किसी भी प्रकार से लेट होने पर आपको परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दिया जायेगा।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- राजस्थान पीटीईटी एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ptetvmoukota2025.in पर विजिट करें।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको जिस पाठ्यक्रम (द्विवर्षीय या चार वर्षीय) के लिए प्रवेश पत्र डाउनलोड करना है उस पर क्लिक करें।
- अब नए पेज पर Download Admit Card लिंक पर क्लिक करें।
- एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ दर्ज करके प्रॉसीड बटन पर क्लिक करें।
- अब आपका प्रवेश पत्र स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकाल लें।
Rajasthan PTET Admit Card 2025 Link
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दो वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम के लिए आवेदन प्रक्रिया 5 मार्च से 5 मई 2025 तक पूर्ण की गई थी वहीं 4 वर्षीय बीए बीएड/ बीएससी बीएड के लिए आवेदन प्रक्रिया 9 मई से 25 मई 2025 तक पूर्ण की गई थी। अब दोनों ही पाठ्यक्रमों के लिए परीक्षा 15 जून को आयोजित की जा रही है। एग्जाम का रिजल्ट इस माह के अंत तक जारी किया जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।