Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan PTET 2025: राजस्थान पीटीईटी एप्लीकेशन प्रॉसेस स्टार्ट, 2 एवं 4 वर्षीय बीएड प्रोग्राम में दाखिले के लिए जल्द कर लें अप्लाई

    Updated: Wed, 05 Mar 2025 03:07 PM (IST)

    वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी की ओर से राजस्थान में दो वर्ष बीएड एवं चार वर्षीय बीए बीएड बीएससी बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है जो 7 अप्रैल 2025 तक जारी रहेगी। छात्र तय तिथियों के अंदर एडमिशन के लिए ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। प्रवेश परीक्षा का आयोजन 15 जून 2025 को करवाया जायेगा।

    Hero Image
    PTET 2025 की पूरी डिटेल यहां से करें चेक।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान राज्य के बी.एड. महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जो भी छात्र राज्य के संस्थानों में चार वर्षीय बीए बीएड/ बीएससी बीएड [B.A. B.Ed./B.Sc. B.Ed.] या दो वर्षीय बीएड [B.Ed.] पाठ्यक्रम में प्रवेश लेना चाहते हैं वे ऑनलाइन माध्यम से VMOU की ऑफिशियल वेबसाइट ptetvmoukota2025.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। इसके साथ ही आप इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक का उपयोग करके भी आसानी से फॉर्म भर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महत्वपूर्ण डेट्स

    ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि 5 मार्च 2025
    एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 7 अप्रैल 2025
    प्रवेश परीक्षा की तिथि 15 जून 2025

    पात्रता एवं मापदंड

    2 वर्षीय बीएड प्रोग्राम के लिए योग्यता

    दो वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए छात्र ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ स्नातक/ परास्नातक किया हो। आरक्षित वर्ग (केवल राज्य के मूल निवासी) के लिए पासिंग पर्सेंटेज 45 प्रतिशत तय किया गया है।

    4 वर्षीय बीएड के लिए पात्रता

    चार वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए छात्र ने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर अथवा इसके समकक्ष बोर्ड से उच्च माध्यमिक परीक्षा (10+2/ इंटरमीडिएट) न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ पास किया हो। आरक्षित श्रेणी ने बारहवीं कक्षा 45% अंकों के साथ पास की हो।

    आवेदन करने की स्टेप्स

    • राजस्थान पीटीईटी 2025 एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल ptetvmoukota2025.in पर विजिट करें
    • वेबसाइट के होम पेज पर आपको जिस प्रोग्राम के लिए आवेदन करना है उस पर क्लिक करें।
    • इसके बाद छात्र पहले Fill Application Form पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण कर लें।
    • इसके बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें।
    • अंत में निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

    आवेदन शुल्क

    2 वर्षीय बीएड प्रोग्राम में आवेदन करने के साथ अभ्यर्थियों को एप्लीकेशन फीस के रूप में 500 रुपये जमा करना होगा। बीए बीएड/ बीएससी बीएड पाठ्यक्रम के लिए भी आवेदन करने पर अभ्यर्थियों को 500 रुपये जा करना होगा। हालांकि, विज्ञान वर्ग वाले अभ्यर्थी जो बीए बीएड एवं बीएससी बीएड दोनों के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनको शुल्क के रूप में 1000 रुपये का भुगतान करना होगा।

    यह भी पढ़ें- PNB SO Recruitment 2025: पीएनबी स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती के लिए एप्लीकेशन स्टार्ट, योग्यता, फीस सहित अन्य डिटेल यहां से करें चेक