Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan PTET 2020 Counselling: राजस्थान पीटीईटी काउंसलिंग का रिवाइज्ड शेड्यूल जारी, अब इस दिन तक होगा रजिस्ट्रेशन

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Wed, 14 Oct 2020 03:21 PM (IST)

    Rajasthan PTET 2020 Counselling Revised Schedule रिवाइज्ड शेड्यूल के मुताबिक उम्मीदवारों को अब 15 अक्टूबर 2020 तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराकर शुल्क का भुगतान करने का समय दिया गया है। जबकि पूर्व में अंतिम तिथि 13 अक्टूबर निर्धारित थी।

    ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं रिवाइज्ड शेड्यूल

    Rajasthan PTET 2020 Counselling Revised Schedule: राजस्थान प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट (Rajasthan PTET) 2020 के तहत चार वर्षीय बीए बीएड/बीएससी बीएड पाठ्यक्रम के लिए काउंसलिंग का रिवाइज्ड शेड्यूल जारी किया गया है। नए शेड्यूल के अनुसार, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराकर शुल्क का भुगतान करने की तिथि विस्तारित कर दी गई है। उम्मीदवार, इसे ऑफिशियल वेबसाइट ptetdcb2020.com पर विजिट कर चेक कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिवाइज्ड शेड्यूल के मुताबिक, उम्मीदवारों को अब 15 अक्टूबर, 2020 तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराकर शुल्क का भुगतान करने का समय दिया गया है। जबकि, पूर्व में अंतिम तिथि 13 अक्टूबर थी। वहीं, कॉलेजों के चयन के लिए अब 16 अक्टूबर तक विकल्प भरने होंगे। पहले राउंड की काउंसलिंग के बाद आवंटित कॉलेजों की सूचना 18 अक्टूबर को जारी की जाएगी। 18 से 24 अक्टूबर तक आवंटित कॉलेजों में ऑनलाइन रिपोर्टिंग करनी होगी। अधिक जानकारी के लिए, अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिवाइज्ड शेड्यूल चेक कर सकते हैं।

    इन स्टेप से करें रजिस्ट्रेशन

    रजिस्ट्रेशन करने लिए, उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ptetdcb2020.com पर विजिट करें। होमपेज पर क्लिक हियर टू बीए बीएड/बीएससी बीएड 4 ईयर कोर्स पर जाएं। अब उम्मीदवारों को संबंधित कोर्स के सेक्शन में जाकर रजिस्टर फॉर काउंसलिंग पर क्लिक करना होगा। अब एक नया पेज खुलेगा। यहां उम्मीदवार, अपना रोल नंबर, आईडी, नाम, माता का नाम, डेट ऑफ बर्थ भर कर पेमेंट ऑप्शन सेलेक्ट करने के बाद लॉगइन करें। अब रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें।

    बता दें कि राजकीय डूंगर कॉलेज, बीकानेर द्वारा राजस्थान पीटीईटी परीक्षा 16 सितंबर को आयोजित की गई थी। इसके परिणाम 4 अक्टूबर को घोषित किए गए थे । इस परीक्षा में लगभग 4.84 लाख उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था। चार वर्षीय पाठ्यक्रम के लिए पीटीईटी परीक्षा में 1,90,000 पंजीकृत उम्मीदवारों में से लगभग 1,57,000 उम्मीदवार शामिल हुए थे। वहीं, दो वर्षीय पाठ्यक्रम के लिए पंजीकृत 3,67,662 अभ्यर्थियों में से 3,26,683 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। रिपोर्ट के अनुसार, दो वर्षीय बीएड कोर्स के लिए पीटीईटी के परिणाम भी जल्द जारी किए जाएंगे।

     

     

    comedy show banner
    comedy show banner