Rajasthan Pre DElEd Result 2020: प्री डीएलएड प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऑफिशियल वेबसाइट में आई गड़बड़ी
Rajasthan Pre DElEd Result 2020 परिणाम की घोषणा होने के बाद इसे ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट predeled.com या predeled.in पर शाम 4 बजे विजिट कर मेरिट लिस्ट कट ऑफ मार्क्स व अपने स्कोर चेक कर सकेंगे।
Rajasthan Pre DElEd Result 2020: राजस्थान प्री डीएलएड प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में नतीजों का ऐलान किया गया। लेकिन रिजल्ट जारी होते ही ऑफिशियल वेबसाइट में तकनीकी खामी आने की वजह से स्टूडेंट्स को नतीजे चेक करने के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में राजस्थान के शिक्षा विभाग ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर जानकारी दी है। शिक्षा विभाग ने ट्वीट कर कहा है कि 7 अक्टूबर को समसा सभागार, शिक्षा संकुल में प्री डी.एल.एड परीक्षा 2020 के परिणाम घोषणा कार्यक्रम का आयोजन शाम 4 बजे सुनिश्चित किया गया है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षा राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा होंगे।
परिणाम की घोषणा होने के बाद इसे ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। उम्मीदवार, ऑफिशियल वेबसाइट, predeled.com या predeled.in पर विजिट कर मेरिट लिस्ट, कट ऑफ मार्क्स व अपने स्कोर चेक कर सकेंगे।
इन स्टेप से चेक कर सकेंगे अपना रिजल्ट
रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट, predeled.com पर जाएं। होमपेज पर राजस्थान प्री डीएलएड रिजल्ट 2020 लिंक पर क्लिक करें। अब एक नया टैब खुलेगा। यहां उम्मीदवार अपने क्रेडेंशियल दर्ज कर लॉगइन करें। अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा। इसे डाउनलोड करें व आगे इस्तेमाल के लिए प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रखें।
बता दें कि राजस्थान प्री डीएलएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन 31 अगस्त, 2020 को राज्य के 33 जिलों में किया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इसमें लगभग साढ़े 6 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे। परीक्षा में सफल घोषित होने वाले उम्मीदवारों के लिए काउंसलिंग आयोजित की जाएगी। काउंसलिंग में हिस्सा लेने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन कराना होगा। आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन लिंक जल्द ही उपलब्ध होगा।
बता दें कि आधिकारिक वेबसाइट पर दोहरे शुल्क भुगतान के रिफंड को लेकर एक नोटिस जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है कि प्री डीएलएड परीक्षा 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन करते समय जिन उम्मीदवारों ने शुल्क का दोहरा भुगतान कर दिया था, वह रिफंड के लिए 15 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। ऑफिशियल साइट, www.predeled.com या www.predeled.in पर जाकर, उम्मीदवार अपने लॉगइन आईडी व पासवर्ड के माध्यम से खुद अपना डेटा अपलोड कर रिफंड के लिए आवेदन कर सकते हैं। रिफंड राशि उम्मीदवारों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।