Rajasthan Pre DElEd Exam 2023: 28 अगस्त को होगी राजस्थान प्री डीएलएड प्रवेश परीक्षा, आवेदन 30 जुलाई तक
Rajasthan Pre DElEd Exam 2023 राजस्थान सरकार के पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं कार्यालय ने डिप्लोमा (सामान्य / संस्कृत) प्रवेश परीक्षा 2023 की तारीख का एलान कर दिया है। कार्यालय द्वारा 20 जुलाई को जारी सूचना के अनुसार परीक्षा 28 अगस्त को आयोजित होगी। परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक की एकल पाली में ही राज्य के सभी जिलों में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।

Rajasthan Pre DElEd Exam 2023: राजस्थान प्री डीएलएड परीक्षा 2023 की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। राजस्थान सरकार के पंजीयक, शिक्षा विभागीय परीक्षाएं कार्यालय द्वारा राज्य के विभिन्न सरकारी और निजी अध्यापक शिक्षा संस्थानों में संचालित किए जा रहे डीएलएड (सामान्य व संस्कृत) पाठ्यक्रमों में इस साल दाखिले हेतु आयोजित की जाने वाली डिप्लोमा (सामान्य / संस्कृत) प्रवेश परीक्षा 2023 की तारीख का एलान कर दिया गया है। कार्यालय द्वारा वीरवार, 20 जुलाई को जारी सूचना के अनुसार प्रवेश परीक्षा का आयोजन 28 अगस्त 2023 को किया जाएगा। परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक की एकल पाली में ही राज्य के सभी जिलों में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।
Rajasthan Pre DElEd Exam 2023: राजस्थान प्री डीएलएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन 30 जुलाई तक
दूसरी तरफ, प्री-डीएलएड सामान्य और डीएलएड संस्कृत दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 जुलाई से ही चल रही है। आवेदन की यह प्रक्रिया 30 जुलाई तक जारी रहेगी। राजस्थान के विभिन्न संस्थानों में डीएलएड करने के इच्छुक उम्मीदवार इस परीक्षा के पोर्टल, panjiyakpredeled.in पर ऑनलाइन मोड में अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं। इस दौरान उम्मीदवारों को निर्धारित परीक्षा शुल्क का भी भुगतान करना होगा, जो कि एक कटेगरी की परीक्षा के लिए 450 रुपये और दोनों कटेगरी के लिए 500 रुपये निर्धारित है।
- राजस्थान प्री DElEd परीक्षा 2023 अधिसूचना PDF डाउनलोड लिंक
- राजस्थान प्री DElEd परीक्षा 2023 आवेदन लिंक
Rajasthan Pre DElEd Exam 2023: आवेदन से पहले जानें योग्यता
राजस्थान प्री डीएलएड परीक्षा 2023 में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से सीनियर सेकेंड्री (12वीं) न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। हालांकि, ओबीसी, एससी, एसटी, दिव्यांग, आदि के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम कट-ऑफ 45 फीसदी निर्धारित है। साथ ही, उम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई 2023 को 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में राज्य सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी गई है, जबकि विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता महिलाओं के लिए आयु सीमा का कोई बंधन नहीं है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।