Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan Pre DElEd 2025: राजस्थान बीएसटीसी के लिए अब 16 अप्रैल तक रजिस्ट्रेशन का मौका, करीब 5 लाख आवेदन हो चुके प्राप्त

    Updated: Sun, 13 Apr 2025 01:12 PM (IST)

    राजस्थान प्री डीएलएड एंट्रेस एग्जाम 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को 16 अप्रैल तक एक्सटेंड कर दिया गया है। इच्छुक छात्र बिना देरी करते हुए तय तिथियों के अंदर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। फॉर्म में करेक्शन 17 अप्रैल तक किया जा सकेगा। वर्धमान VMOU की ओर से राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा का आयोजन 1 जून को करवाया जायेगा।

    Hero Image
    Rajasthan Pre DElEd 2025 के लिए यहां से करें अप्लाई।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी की ओर से राजस्थान प्री डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2025 आवेदन पत्र भरने की लास्ट डेट को 16 अप्रैल तक एक्सटेंड कर दिया गया है। जो छात्र पहले तय तिथि में फॉर्म भरने से चूक गए हैं वे बिना देरी करते हुए VMOU की ऑफिशियल वेबसाइट predeledraj2025.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। इसके साथ ही आवेदन में किसी प्रकार की गलती होने पर 17 अप्रैल 2025 तक उसमें संशोधन किया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आवेदन संबंधित समस्या होने पर यहां करें संपर्क

    आवेदन पत्र भरते समय अभ्यर्थियों को अगर किसी भी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़े तो वे हेल्प लाइन नंबर 7878761702, 7878760165 पर संपर्क कर सकते हैं। बैंक के भुगतान से सम्बंधित समस्याओं के लिए लिए छात्र 8852800839, 9116996724 या sher.sisodiya@hdfcbank.com पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा समन्वयक कार्यालय में सुबह 8 बजे से लेकर रात 8 बजे तक 9116828238 या helpdeskpredeled@vmou.ac.in पर संपर्क कर सकते हैं।

    कैसे करें अप्लाई

    • राजस्थान बीएसटीसी फॉर्म 2025 भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट predeledraj2025.in पर विजिट करें।
    • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Form 2025 पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
    • इसके बाद निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट कर दें।
    • अंत में Reprint Form पर क्लिक करके उसका एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।

    Rajasthan BSTC Application Form 2025

    परीक्षा शुल्क

    डीएलएड सामान्य या डीएलएड (संस्कृत) में से किसी एक पाठ्यक्रम के लिए आवेदन करने पर स्टूडेंट्स को 450 रुपये परीक्षा शुल्क के रूप में जमा करना होगा। इसके अलावा दोनों ही पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन करने पर उम्मीदवारों को 500 रुपये का भुगतान करना होगा।

    परीक्षा 1 जून को प्रस्तावित

    वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा की ओर से राजस्थान बीएसटीसी 2025 प्रवेश परीक्षा के लिए प्रस्तावित डेट 1 जून 2025 तय की गई है। एग्जाम से कुछ दिन पूर्व ही आवेदनकर्ताओं के एडमिट कार्ड ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए जायेंगे जिसे स्टूडेंट्स लॉग इन डिटेल दर्ज करके डाउनलोड कर पाएंगे। किसी भी अभ्यर्थी को पर्सनल रूप से एडमिट कार्ड की जानकारी नहीं दी जाएगी। लेटेस्ट अपडेट के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर समय समय पर विजिट करते रहें। 

    यह भी पढ़ें- PTET 2025: राजस्थान पीटीईटी आवेदन पत्र भरने की लास्ट डेट एक्सटेंड, अब इस डेट तक रहेगा फॉर्म भरने का मौका