Rajasthan Police Constable Result 2024: घोषित हुआ राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा परिणाम, करें चेक
राजस्थान कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिए गए हैं। एग्जाम में शामिल होने वाले अभ्यर्थी पोर्टल पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि परीक्षा 13 और 14 जून 2024 को आयोजित की गई थी। इसके बाद से ही उम्मीदवार नतीजों की राह देख रहे थे अब फाइनली कैंडिडेट्स का इंतजार खत्म हो चुका है।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा परिणाम की राह देख रहे उम्मीदवारों के लिए अहम अपडेट है। राजस्थान पुलिस ने सीबीटी परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए गए हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर https://police.rajasthan.gov.in नतीजे चेक कर सकते हैं। इसके साथ ही इसका प्रिंटआउट लेकर सेव करके रख सकते हैं। इसके अलावा, उम्मीदवार चाहें तो नीचे दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके परिणाम देख सकते हैं।
इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके देखें राजस्थान पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा के नतीजे
(Image-freepik)
कांस्टेबल भर्ती-2023 में 13 व 14 जून 2024 को आयोजित कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) का परिणाम जारी।
— Rajasthan Police (@PoliceRajasthan)
CBT में सफल अभ्यर्थियों की सूची दिनांक 3 सितम्बर 2024 को विभाग की वेबसाईट https://t.co/gPAbHFpTGZ पर अपलोड की जा चुकी है।#RajasthanPolice #ConstableRecruitment2023 @bpanday98 pic.twitter.com/RsE2tLSpydOctober 4, 2024
Rajasthan Police Constable Result 2024: राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल लिखित भर्ती परीक्षा परिणाम की जांच करने के लिए ऐसे करें डाउनलोड
सबसे पहले उम्मीदवारों को राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट Police.rajasthan.gov.in पर जाना होगा। होम पेज पर उपलब्ध राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें। जिले पर क्लिक करें और परिणाम पेज प्रदर्शित होगा। परिणाम जांचें और पीडीएफ फाइल डाउनलोड करें।
आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
बता दें कि परीक्षा 13 और 14 जून, 2024 को आयोजित की गई थी। इसके बाद से ही उम्मीदवार नतीजों की राह देख रहे थे, अब फाइनली कैंडिडेट्स का इंतजार खत्म हो चुका है। नतीजे जारी कर दिए गए हैं। इस रिक्रूटमेंट से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को पोर्टल पर विजिट करना चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।