Rajasthan Police Bharti 2025: राजस्थान में पुलिस कॉन्स्टेबल के 6500 पदों पर भर्ती के लिए मिली मंजूरी, जानें कब जारी होगी अधिसूचना
प्रशासन की ओर से राजस्थान में पुलिस कॉन्स्टेबल के 6500 पदों पर भर्ती के लिए मंजूरी दे दी गई है। अब इस भर्ती के लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा सकती है। इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी केवल ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकेंगे। ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किये जाएंगे।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। पुलिस विभाग में सरकारी नौकरी की तैयारियों में लगे अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। राजस्थान पुलिस विभाग की ओर से कॉन्स्टेबल के 6500 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए प्रशासन को विज्ञप्ति भेजी की गई थी जिसे मंजूरी मिल गई है। इस मंजूरी के बाद अब राज्य में कॉन्स्टेबल भर्ती का रास्ता साफ हो गया है। इस भर्ती के लिए राजस्थान पुलिस की ओर से नोटिफिकेशन सीईटी रिजल्ट जारी होने के बाद जारी करने की जानकारी दी गई थी। नोटिफिकेशन ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जारी किया जायेगा जिसके बाद अभ्यर्थी पूरी डिटेल प्राप्त कर सकेंगे।
कॉन्स्टेबल पदों के लिए क्या होगी योग्यता
राजस्थान कॉन्स्टेबल पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी का मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th (इंटरमीडिएट) उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 23 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में नियमनुसार छूट दी जाएगी। ध्यान रखें कि यह योग्यता पिछली भर्ती के अनुसार है, नई नोटिफिकेशन में इसमें बदलाव हो सकता है।
कैसे होगा चयन
इस भर्ती में चयनित होने के लिए अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, मेडिकल टेस्ट एवं डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया से होकर गुजरना होगा। सभी चरणों में सफल अभ्यर्थियों को ही अंतिम मेरिट लिस्ट में जगह दी जाएगी और रिक्त पदों पर तैनात किया जायेगा।
कैसे कर सकेंगे आवेदन
इस भर्ती में आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकेगा, अन्य किसी भी प्रकार से फॉर्म स्वीकार नहीं होंगे। एप्लीकेशन फॉर्म भरने के साथ ही अभ्यर्थियों को निर्धारित शुल्क भी जमा करना होगा तभी फॉर्म पूर्ण माना जायेगा, अन्यथा की स्थिति में फॉर्म रिजेक्ट कर दिया जायेगा। फॉर्म भरने की स्टेप्स निम्नलिखित हैं-
- आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर पहले भर्ती से संबंधित रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करना होगा।
- पंजीकरण करने के बाद अभ्यर्थियों को अन्य डिटेल भरकर फॉर्म को पूरा करना होगा।
- अब आपको कैटेगरी के अनुसार निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
- इसके बाद अभ्यर्थी पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म को सबमिट कर दें और उसका एक प्रिंटआउट निकालकर भविष्य के सन्दर्भ के लिए सुरक्षित रख लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।