Rajasthan High Court Admit Card 2022: क्लर्क, जूनियर असिस्टेंट सहित अन्य परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, करें डाउनलोड
Rajasthan High Court Admit Card 2022 उम्मीदवारों को अपने साथ राजस्थान हाईकोर्ट एलडीसी प्रवेश पत्र के साथ मूल फोटो आईडी जैसे आधार कार्ड ड्राइविंग कार्ड मतदाता पहचान पत्र पासपोर्ट पैन कार्ड की फोटोकॉपी 2.5 सेमी x 2.5 सेमी की लेटेस्ट तस्वीर लेकर जानी होगी।

नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। Rajasthan High Court Admit Card 2022: राजस्थान हाईकोर्ट (Rajasthan High Court, RHC) ने क्लर्क (Clerk), जूनियर असिस्टेंट (Junior Assistant, JA) और जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट (Junior Judicial Assistant, JJA) सहित अन्य पद के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। कोर्ट ने हॉल टिकट ऑफिशियल वेबसाइट @hcraj.nic.in पर रिलीज किया गया है। ऐसे में जो भी उम्मीदवार, इन परीक्षाओं में शामिल होने वाले हैं, वे पोर्टल पर यूजर नेम, पासवर्ड और कैप्चा कोड एंटर करके कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवारों को इस बात का ध्यान देना होगा कि, उन्हें अलग से कोई एडमिट कार्ड नहीं भेजा जाएगा। बता दें कि यह परीक्षा 13 मार्च 2022 (रविवार) को दोपहर 1 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित की जाएगी।
Rajasthan High Court Admit Card 2022: र्क्लक, जूनियर असिस्टेंट सहित अन्य परीक्षा के लिए ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
हॉल टिकट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आरएचसी की आधिकारिक वेबसाइट hcraj.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद, 'भर्ती' अनुभाग पर क्लिक करें। इसके बाद, अब एक नया पेज खुलेगा, जहां आपको RSLSA और DLSAs के लिए RHC JAs के लिए भर्ती JrJAs और RSJA और जिला न्यायालयों 2020 के लिए क्लर्क ग्रेड II पर क्लिक करना होगा। इसके बाद एडमिट कार्ड' पर क्लिक करें और फिर 'लॉगिन' पर क्लिक करें। अब विवरण दर्ज करें। इसके बाद आरएचसी प्रवेश पत्र डाउनलोड करें। इसके साथ ही उसका प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें।
उम्मीदवारों को अपने साथ, राजस्थान हाईकोर्ट एलडीसी प्रवेश पत्र के साथ मूल फोटो आईडी जैसे आधार कार्ड, ड्राइविंग कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, पैन कार्ड की फोटोकॉपी, 2.5 सेमी x 2.5 सेमी की हालिया तस्वीर और नीले / काले बॉल पेन के साथ ले जाना चाहिए। बता दें कि आरएचसी ने 20 मार्च 2022 को 1760 जूनियर न्यायिक सहायक, जूनियर सहायक, क्लर्क जीआर II रिक्तियों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। वहीं इस भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।