Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan Group D Exam Date 2025: आरएसएसबी ग्रुप-डी एग्जाम शेड्यूल जारी, 53749 पदों के लिए इन डेट्स में होगी परीक्षा

    राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड की ओर से आरएसएसबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के लिए एग्जाम डेट्स की घोषणा कर दी गई है। नोटिफिकेशन में दी गई डिटेल के मुताबिक परीक्षा तीन दिनों- 19 20 एवं 21 सितंबर को आयोजित की जाएगी। एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से कुछ दिन पूर्व जारी किये जायेंगे।

    By Amit Yadav Edited By: Amit Yadav Updated: Tue, 26 Aug 2025 03:34 PM (IST)
    Hero Image
    Rajasthan Group D Exam Date: 19, 20 और 21 सितंबर को होगी परीक्षा।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर की ओर से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती सीधी भर्ती 2024 में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। RSSB की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर भर्ती परीक्षा के लिए शेड्यूल (Rajasthan Group D Exam Schedule 2025) जारी कर दिया गया है। विभाग की ओर से परीक्षा तिथि की जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर नोटिफिकेशन साझा कर प्रदान की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन डेट्स में होगी परीक्षा

    आरएसएसबी की ओर से जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक परीक्षा का आयोजन 19, 20 एवं 21 सितंबर 2025 को करवाया जायेगा।

    परीक्षा की टाइमिंग एवं शिफ्ट

    राजस्थान ग्रुप डी भर्ती परीक्षा का आयोजन प्रतिदिन दो शिफ्ट में करवाया जायेगा। मॉर्निंग शिफ्ट की परीक्षा के लिए टाइमिंग सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक रहेगी वहीं इवनिंग शिफ्ट की परीक्षा के लिए टाइमिंग अपरान्ह 3 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक रहेगी।

    3 वर्ष पुरानी फोटो करवा लें चेंज

    अगर फॉर्म भरते समय आपने पुरानी फोटो का उपयोग किया था और उसे 3 वर्ष हो गए हैं तो उसे नई फोटो के साथ अपडेट करवा लें ताकि परीक्षा आयोजन के समय परीक्षा प्रवेश पत्र में प्रिंट फोटो का मिलान आपके मूल पहचान पत्र में फोटो से हो सके तथा आपको प्रवेश के समय कोई कठिनाई न हो। आपके मूल पहचान पत्र की फोटो का आपके चेहरे, प्रवेश पत्र की फोटो से मिलान होना आवश्यक है अन्यथा आपको परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

    एडमिट कार्ड परीक्षा कुछ दिन पूर्व होंगे जारी

    जिन भी उम्मीदवारों ने इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया था एग्जाम में शामिल होने के लिए उनके एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से कुछ दिन पूर्व डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए जायेंगे। अभ्यर्थी एडमिट कार्ड जारी होने पर ऑनलाइन माध्यम से आरएसएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in से डाउनलोड कर सकेंगे। किसी भी अभ्यर्थी को पर्सनल रूप से एडमिट कार्ड नहीं भेजा जायेगा।

    एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की स्टेप्स

    • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
    • वेबसाइट पर Get Admit Card लिंक पर क्लिक करना होगा।
    • अब ग्रुप डी भर्ती के एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करना होगा।
    • इसके बाद एप्लीकेशन नंबर एवं डेट ऑफ बर्थ दर्ज करके सबमिट करना होगा।
    • अब स्क्रीन पर प्रवेश पत्र ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकेंगे।

    यह भी पढ़ें - BSF Head Constable Recruitment 2025: बीएसएफ हेड कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन स्टार्ट, पात्रता सहित पूरी डिटेल करें चेक