Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan CET Result 2023: स्नातक सीईटी नतीजों से पहले RSMSSB ने दिया उम्मीदवारों को आवेदन सुधार का मौका

    Rajasthan CET Result 2023 राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने स्नातक सीईटी के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों को अपने अप्लीकेशन करेक्शन का मौका नतीजों की घोषणा से पहले दिया है। उम्मीदवार 13 से 22 जनवरी के बीच अपने आवेदन में सुधार से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

    By Rishi SonwalEdited By: Rishi SonwalUpdated: Thu, 12 Jan 2023 03:37 PM (IST)
    Hero Image
    Rajasthan CET Result 2023: RSMSSB ने उम्मीदवारों को स्नातक सीईटी के सीमित विवरणों में ही सुधार की अनुमति दी है।

    एजुकेशन डेस्क। Rajasthan CET Result 2023: राजस्थान स्नातक सीईटी 2022 के लिए आवेदन किए और परीक्षाओं में सम्मिलित हुए लाखों उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने स्नातक स्तर की समान पात्रता परीक्षा (सीईटी) 2022 के लिए आवेदन किए और हाल ही 7 और 8 जनवरी 2023 को आयोजित परीक्षा में सम्मिलित हुए लाखों उम्मीदवारों को नतीजों की घोषणा से उनके आवेदन में सुधार का आखिरी मौका दिया है। बोर्ड द्वारा आज, 12 जनवरी 2023 को जारी कार्यालय आदेश के अनुसार उम्मीदवारों को शुक्रवार, 13 जनवरी से दिनांक 22 जनवरी तक ऑनलाइन संशोधन का अंतिम अवसर दिया जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan CET Result 2023: जानें किन विवरणों में है सशोधन की छूट और किनमें नहीं

    हालांकि, उम्मीदवारों ध्यान देना चाहिए कि आरएसएमएसएसबी ने राजस्थान सीईटी (स्नातक) 2022 के आवेदन के सीमित विवरणों में ही छूट की अनमुति दी है। बोर्ड की अधिसूचना के मुताबिक जिन डिटेल में करेक्शन की जा सकती है, उनमें श्रेणी, विशेष श्रेणी, उप श्रेणी और वैवाहिक स्थिति शामिल हैं। वहीं, उम्मीदवार स्वयं के नाम, माता/पिता के नाम, पता, शैक्षणित योग्यता, जन्म-तिथि, लिंग, फोटो एवं हस्ताक्षर में संशोधन नहीं कर सकेंगे। हालांकि, इन विवरणों त्रुटिपूर्ण सूचना की स्थिति में उम्मीदवारों को संशोधन का अवसर चयन होने की स्थिति में दस्तावेज सत्यापन के समय दिया जा सकता है।

    Rajasthan CET Result 2023: तय अवधि में कर लें संशोधन, नहीं मिलेगा दोबारा मौका

    राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने सीईटी (स्नातक) 2022 के उम्मीदवारों से कहा है कि वे निर्धारित अवधि के भीतर ही अपने अप्लीकेशन करेक्शन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर लें और निर्धारित शुल्क 300 रुपये का भुगतान कर लें। अवधि बीतने के बाद या किसी अन्य मोड (ऑफलाइन) में आवेदन में त्रुटि सुधार या संशोधन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

    बता दें कि राजस्थान सरकार के विभिन्न विभागों में तीन हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए एक ही पहले चरण के तौर पर समान पात्रता परीक्षा (स्नातक स्तर) का आयोजन राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा किया गया। इस परीक्षा के लिए बोर्ड ने आवेदन प्रक्रिया 22 सितंबर से 31 अक्टूबर 2022 तक संचालित की थी और परीक्षा 7 व 8 जनवरी 2023 को हुई।