Rajasthan CET 2024: राजस्थान कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (10+2) के लिए रजिस्ट्रेशन कल से, एप्लीकेशन फीस सहित अन्य डिटेल यहां से करें चेक
राजस्थान समान पात्रता परीक्षा (सीनियर सेकेंडरी) 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया कल यानी 2 सितंबर से शुरू कर दी जाएगी। जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा की तैयारियों में लगे हैं वे निर्धारित अंतिम तिथि 1 अक्टूबर 2024 तक आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे। राजस्थान सीईटी (10+2) में आवेदन के लिए अभ्यर्थी का इंटरमीडिएट या इसके समकक्ष उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) की ओर से राजस्थान कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (10+2) के लिए आवेदन प्रक्रिया कल यानी 2 सितंबर 2024 से शुरू कर दी जाएगी। जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा की तैयारियों में लगे हैं वे ऑनलाइन माध्यम से RSMSSB की ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे। एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 1 अक्टूबर 2024 निर्धारित की गई है।
कौन कर सकता है राजस्थान सीईटी इंटर लेवल के लिए आवेदन
राजस्थान समान पात्रता परीक्षा (सीनियर सेकेंड्री) में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का सीनियर सेकेंड्री (इंटरमीडिएट) या इसके समकक्ष उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी। उम्र की गणना 1 जनवरी 2025 को को ध्यान में रखते ही की जाएगी।
कैसे कर सकेंगे आवेदन
- राजस्थान सीईटी (10+2) में आवेदन के लिए आपको सर्वप्रथम ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।
- यहां आपको आवेदन से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको पहले न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण करना होगा।
- रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी मांगी गई अन्य डिटेल के साथ ही हस्ताक्षर, फोटोग्राफ आदि अपलोड करेंगे।
- इसके बाद अंत में आपको निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट कर देना है।
- अभ्यर्थी पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

कितना लगेगा शुल्क
इस एग्जाम में भाग लेने के लिए आवेदन के साथ जनरल एवं ओबीसी वर्ग को 600 रुपये जमा कारण होगा वहीं एससी/ एसटी/ ओबीसी (NCL) वर्ग को 400 रुपये का भुगतान करना होगा। आवेदन में किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर उसमें संशोधन करने के लिए 300 रुपये अतिरिक्त चार्ज देना होगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।