Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan BSTC Result 2023: राजस्थान प्री डीएलएड एंट्रेंस रिजल्ट जारी, 28 अगस्त को हुई थी परीक्षा

    By Nandini DubeyEdited By: Nandini Dubey
    Updated: Fri, 29 Sep 2023 05:45 PM (IST)

    Rajasthan BSTC Result 2023 राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड एंट्रेंस परीक्षा का आयोजन अगस्त में 28 तारीख को किया गया था। परीक्षा के राज्य भर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी। एग्जाम के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 10 जुलाई 2023 से शुरू हुए थे जो कि इसी महीने के अंत में समाप्त हुए थे। इसके बाद एग्जाम कराया गया था।

    Hero Image
    Rajasthan BSTC Result 2023: राजस्थान प्री डीएलएड एंट्रेंस रिजल्ट जल्द होगा जारी

     एजुकेशन डेस्क। Rajasthan BSTC Pre Deled Result 2023: राजस्थान में प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में दाखिले की राह देख रहे कैंडिडेट्स का इंतजार खत्म हो गया है। प्री-डीएलएड एंट्रेंस रिजल्ट घोषित हो गया है। परीक्षार्थी नतीजे चेक कर सकते हैं। डीएलएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन 28 अगस्त को किया गया था। इस परीक्षा में 5 लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था। अब इन सबका परिणाम जारी कर दिया गया है, जिसे कैंडिडेट्स आधिाकरिक पोर्टल panjiakpredeled.inपर देख सकते हैं। इसके लिए जरूरी डिटेल्स एंटर करनी होगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन हां, अगर मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि बीएसटीसी प्रवेश परीक्षा रिजल्ट और मूल्यांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अब बस नतीजे जारी होने की तैयारी की जा रही है। अगर इस आधार पर देखें तो नतीजे जारी होने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। हालांकि, परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि बीएसटीसी रिजल्ट की सटीक डेट जानने के लिए केवल और केवल आधिकारिक वेबसाइट panjiyakpredeled.inपर विजिट करें।

    Rajasthan BSTC Rajasthan pre-DElEd result 2023: राजस्थान बीएसटीसी प्रवेश परीक्षा परिणाम ऐसे कर पाएंगे चेक

    राजस्थान बीएसटीसी परिणाम की जांच करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट panjiakpredeled.in पर जाना होगा। इसके बाद, वेबसाइट पर "परिणाम" या "बीएसटीसी प्रवेश परीक्षा परिणाम" से संबंधित सेक्शन देखें। अब आगे बढ़ने के लिए इस अनुभाग पर क्लिक करें। आपको अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करने के लिए कहा जाएगा। आमतौर पर, आपको अपने पंजीकरण नंबर और जन्मतिथि की आवश्यकता होगी। सुनिश्चित करें कि आप सही जानकारी दर्ज करें। क्रेंडिशयल्स एंटर करने के बाद, "सबमिट" या "परिणाम जांचें" बटन पर क्लिक करें। अब आपका राजस्थान बीएसटीसी परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होना चाहिए। परिणाम में दिए गए विवरण को अच्छी तरह से जांचे और फिर उसका एक प्रिंटआउट लेकर सेव करके रख लें।

    यह भी पढ़ें: Rajasthan BSTC Answer Key 2023: राजस्थान प्री डीएलएड एग्जाम आंसर की जल्द होगी जारी, ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड