Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan BSTC Counselling 2023: तैयार रखें डॉक्यूमेंट्स, जल्द शुरू होगी राजस्थान बीएसटीसी काउंसलिंग

    By Nandini DubeyEdited By: Nandini Dubey
    Updated: Sat, 30 Sep 2023 03:54 PM (IST)

    Rajasthan BSTC Counselling 2023 राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड एंट्रेंस एग्जाम 2023 का आयोजन 28 अगस्त 2023 को किया गया था। परीक्षा सिंगल शिफ्ट में हुई थी। वहीं इस एग्जाम में मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 5.70 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। यह सभी रिजल्ट की राह देख रहे थे जो कि अब फाइनली खत्म हो चुका है। नतीजे जारी हो चुके हैं। जल्द ही काउंसिलिंग का शेड्यूल जारी हो जाएगा।

    Hero Image
    Rajasthan BSTC Counselling 2023: राजस्थान बीएसटीसी काउंसलिंग जल्द शुरू होगी

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली डेस्क। Rajasthan BSTC Counselling 2023: राजस्थान बीएसटीसी रिजल्ट जारी होने के बाद अब जल्द ही काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू की जाएगी। उम्मीद जताई जा रही है कि राजस्थान के विभिन्न कॉलेजों और संस्थानों में संचालित डीएलएड पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए राज्य सरकार के शिक्षा विभागीय परीक्षाएं पंजीयक कार्यालय, बीकानेर द्वारा डिटेल्ड शेड्यूल जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट https://panjiyakpredeled.in/ पर जारी किया जाएगा। इसलिए, जो भी कैंडिडेट्स इस काउंसलिंग के योग्य हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे पोर्टल पर नजर बनाएं रखें। इससे शेड्यूल जारी होते ही उन्हें अपडेट मिल सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक 

    इसके साथ ही उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपने सभी शैक्षणिक दस्तावेज, कैटेगिरी सार्टिफिकेट सहित अन्य दस्तावेज तैयार रखें, जिससे उन्हें इस प्रक्रिया के दौरान समस्या न हो। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राजस्थान के करीब 377 कॉलेजों की 25000 सीटों पर डीएलएड प्रोगाम में दाखिला दिया जाएगा।

    28 अगस्त को हुई थी परीक्षा

    राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड एंट्रेंस एग्जाम 2023 का आयोजन 28 अगस्त, 2023 को किया गया था। परीक्षा सिंगल शिफ्ट में हुई थी। वहीं, इस एग्जाम में मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 5.70 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। यह सभी रिजल्ट की राह देख रहे थे, जो कि अब फाइनली खत्म हो चुका है। नतीजे जारी हो चुके हैं। वहीं, अब जल्द ही काउंसिलिंग का शेड्यूल जारी हो जाएगा। इसके बाद उम्मीदवार काउंसिलिंग में हिस्सा लेने के बाद आवंटित सीटों पर दाखिला ले सकेंगे। परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 10 जुलाई 2023 से शुरू हुई थी, जो कि 30 जुलाई तक चली थी। शुल्क का भुगतान भी इसी तिथि तक करना था। इसके बाद परीक्षा फॉर्म में ऑनलाइन सुधार करने के लिए 1 अगस्त से 4 अगस्त 2023 तक का मौका दिया गया था। 

    यह भी पढ़ें; Rajasthan BSTC Result 2023 Out: घोषित हुए राजस्थान बीएसटीसी रिजल्ट, panjiakpredeled.in पर करें चेक