Rajasthan BSTC 2023 Allotment Result: राजस्थान बीएसटीसी सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी, इस डेट तक करें रिपोर्ट
राजस्थान बीएसटीसी सीट अलॉटमेंट रिजल्ट (Rajasthan BSTC 2023 Allotment Result) के संबंध में एक आधिकारिक सूचना भी जारी की गई है। इसके अनुसार उम्मीदवारों को संस्थान/संस्थान आवंटन पत्र उनके खुद के लॉगिन से प्राप्त होगा। जारी काउंसिलिंग के नतीजों में जिन उम्मीदवारों को सीट आवंटित की गई है उन्हें 13555 रुपये शुल्क राशि का भुगतान करना होगा। इसके लिए कैंडिडेट्स को 26 दिसंबर 2023 तक का समय दिया गया है।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान बीएसटीसी काउंसलिंग में शामिल हुए उम्मीदवारों के लिए अहम सूचना है। कार्यालय समन्वयक प्री डीएलएड एवं पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं की ओर से बीएसटीसी सीट आवंटन परिणाम (Rajasthan BSTC 2023 Allotment Result) जारी कर दिया है। अब ऐसे में, जिन उम्मीदवारों ने काउंसलिंग राउंड के लिए खुद को पंजीकृत किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट panjiakpredeled.in पर जाकर नतीजों की जांच कर सकते हैं।
Rajasthan BSTC 2023 Allotment Result: 26 दिसंबर तक जमा करें फीस
इस संबंध में एक आधिकारिक सूचना भी जारी की गई है। इसके अनुसार, उम्मीदवारों को संस्थान/संस्थान आवंटन पत्र उनके खुद के लॉगिन से प्राप्त होगा। जारी काउंसिलिंग के नतीजों में, जिन उम्मीदवारों को सीट आवंटित की गई है, उन्हें 13555 रुपये शुल्क राशि का भुगतान करना होगा। इसके लिए कैंडिडेट्स को 16 दिसंबर से 26 दिसंबर, 2023 तक का समय दिया गया है। अभ्यर्थी डेबिट/क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम फीस सबमिट कर सकते हैं। इसके अलावा शैक्षणिक दस्तावेजों को अभ्यर्थी द्वारा आवंटित अध्यापक शिक्षा संस्थान/संस्था में खुद के लॉगिन के माध्यम से ऑनलाइन अपलोड करना होगा। इसके लिए कैंडिडेट्स के पास 16 से 27 दिसंबर 2023 तक का समय होगा।
Rajasthan BSTC 2023 Allotment Result: राजस्थान बीएसटीसी काउंसिलिंग के नतीजों की जांच करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स
राजस्थान बीएसटीसी काउंसिलिंग के नतीजों की जांच करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट panjiakpredeled.in पर जाना होगा। इसके बाद, होम पेज पर उपलब्ध लॉगिन लिंक पर क्लिक करें।आवश्यक विवरण दर्ज करके खाते में लॉगिन करें। एक बार हो जाने पर, आवंटन परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। अब आवंटन परिणाम जांचें और पेज डाउनलोड करें।आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
Rajasthan BSTC 2023 Allotment Result: 27 दिसंबर तक कॉलेज में करें रिपोर्ट
चयनित उम्मीदवार 16 दिसंबर से 27 दिसंबर, 2023 तक आवंटित संस्थान में रिपोर्ट कर सकते हैं। इस संबंध में अधिक विवरण के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट panjiakpredeled.in पर विजिट कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Rajasthan BSTC Counseling Result 2023: जल्द ही घोषित होंगे राजस्थान प्री-डीएलएड काउंसलिंग के नतीजे
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।