Rajasthan Board Result 2025: आरबीएसई 5वीं एवं 8वीं रिजल्ट जारी होने की ये हैं संभावित डेट, 33% से कम अंक पर मिलेगी E कैटेगरी
राजस्थान बोर्ड की ओर से अगले वीक 12th एवं मई के अंत तक 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा। इसके बाद बोर्ड की ओर से 5th एवं 8th के नतीजे जारी किया जायेंगे। पांचवीं और आठवीं का रिजल्ट मई के अंतिम डेट तक या जून के प्रथम सप्ताह में आ सकता है। बोर्ड की ओर से औपचारिक डेट एवं टाइम की घोषणा जल्द ही साझा की जाएगी।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान बोर्ड की ओर से रिजल्ट जारी होने का सिलसिला शुरू होने वाला है। बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, राजस्थान, अजमेर की ओर से साझा की गई डिटेल के मुताबिक कक्षा 12वीं का रिजल्ट 25 से 28 मई के बीच जारी किया जा सकता है। 12th के नतीजे आने के बाद मई माह के अंतिम सप्ताह में 10वीं का रिजल्ट घोषित होगा। इसके बाद मई के अंत में या जून माह के पहले सप्ताह में 5वीं एवं 8वीं कक्षा का रिजल्ट जारी किया जा सकता है। ऑफिशियल डेट की घोषणा जल्द ही बोर्ड की ओर से जारी की जाएगी।
शालादर्पण पोर्टल पर जारी होगा रिजल्ट
छात्रों को बता दें कि 5वीं एवं 8वीं क्लास का रिजल्ट शालादर्पण की ऑफिशियल वेबसाइट rajshaladarpan.nic.in पर जारी किया जायेगा। इसके बाद स्टूडेंट्स या उनके माता पिता रोल नंबर, जिला या रोल नंबर एवं डेट ऑफ बर्थ दर्ज करके परिणाम की जांच कर सकेंगे।
33 फीसदी से कम अंक पाने पर मिलेगी E कैटेगरी
छात्रों को दोनों ही कक्षाओं में पास होने के लिए न्यूनतम 33 फीसदी अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। 33% से कम अंक आने पर स्टूडेंट्स को E कैटेगरी प्रदान करके पास किया जायेगा। ऐसे स्टूडेंट्स के लिए रिजल्ट जारी होने के बाद बोर्ड की ओर से सप्लीमेंट्री एग्जाम आयोजित किया जायेगा जिसमें भाग लेकर अपने रिजल्ट में सुधार कर सकेंगे।
किसी भी स्टूडेंट को नहीं किया जायेगा फेल
आपको बता दें कि शिक्षा के अधिकार के तहत राजस्थान बोर्ड 5वीं एवं 8वीं कक्षा में किसी भी स्टूडेंट्स को फेल नहीं करता है। ऐसे में रिजल्ट पूरा 100 फीसदी दर्ज किया जाता है। हालांकि 33 फीसदी से कम अंक आने पर E कैटेगरी दी जाती है।
रिजल्ट चेक करने की स्टेप्स
- Rajasthan Board 5th 8th Result 2025 चेक करने के लिए शाला दर्पण पोर्टल rajshaladarpan.nic.in पर विजिट करना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको जिस कक्षा का रिजल्ट (5वीं या 8वीं) चेक करना है उस लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद रोल नंबर एवं जिला या रोल नंबर एवं डेट ऑफ बर्थ दर्ज करना होगा।
- अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे चेक करने के साथ ही मार्कशीट की डिजिटल कॉपी डाउनलोड कर पाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।