Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan Board Exam 2025: राजस्थान बोर्ड परीक्षाएं आज से शुरू, 12वीं क्लास में पहले दिन है मनोविज्ञान का पेपर

    Updated: Thu, 06 Mar 2025 10:21 AM (IST)

    राजस्थान बोर्ड की ओर से दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं अप्रैल 2025 में समाप्त होने के बाद कांपियों की जांच शुरू की जाएगी। आंसर-शीट का मूल्यांकन करने के लिए शिक्षकों को निर्धारित समय दिया जाएगा। इस अवधि के भीतर टीचर्स में जांच प्रक्रिया पूरी करेंगे। इसके बाद नतीजों का एलान किया जाएगा। रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा।

    Hero Image
    Rajasthan Board 10th, 12th Exam 2025: राजस्थान बोर्ड परीक्षाएं आज , 06 मार्च, 2025 से शुरू हो चुकी हैं।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान बोर्ड दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं आज, 06 मार्च, 2025 से शुरू हो गई हैं। दोनों कक्षाओं के लिए एग्जाम आज सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर शुरू हुआ है। इसके तहत, 12वीं क्लास के लिए मनोविज्ञान विषय की परीक्षा आयोजित की जा रही है, जबकि 10वीं कक्षा में पहले दिन अंग्रेजी का पेपर कंडक्ट कराया जा रहा है। परीक्षा में नकल रोकने के लिए प्रशासन की ओर से सख्त इंतजाम किए गए हैं। बोर्ड की ओर से संवेदनशील और अतिसंवेनशील सेंटर की निगरानी करने के लिए वीडियोग्राफी कराई जा रही है। वहीं, 11 बजकर 45 मिनट परीक्षा समाप्त होने के बाद, पेपर का एनालिसिस भी सामने आ सकेगा। यह मालूम चल सकेगा कि, दोनों कक्षाओं के लिए क्वैश्चन पेपर का लेवल क्या रहा। किस सेक्शन में स्टूडेंट्स को क्या दिक्कते आईं और कौन सा सेक्शन उनके लिए ईजी रहा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज के बाद, अगला पेपर 12वीं कक्षा के लिए चित्रकला का पेपर कल, 07 मार्च, 2025 को होगा। इसके अलावा, 10वीं कक्षा में 8, 9 और 10 मार्च को अवकाश दिया गया है और अगला पेपर 11 मार्च, 2025 को कंडक्ट कराया जाएगा। बता दें कि बारहवीं क्लास की परीक्षाएं 09 अप्रैल, 2025 को समाप्त होंगी, जबकि दसवीं क्लास के लिए यह परीक्षाएं 04 अप्रैल, 2025 तक कंडक्ट कराई जाएंगी।

    राजस्थान बोर्ड परीक्षा के लिए प्रशासन की ओर से 63 उड़नदस्ते को नियुक्त किया गया हैं। ये उड़नदस्तों को परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण कर सुचारू रूप से परीक्षा आयोजित करवाएंगे। इसके अलावा, हाल ही में राजस्थान में रीट परीक्षा का आयोजन किया गया था। यह परीक्षा 27 और 28 फरवरी, 2025 को पूरे राज्य में कंडक्ट कराई गई थी। परीक्षा के सफलतापूर्वक संचालन के बाद, अब अभ्यर्थियों को प्रोविजनल आंसर-की का इंतजार है। हालांकि, अब यह जारी होगी अभी इस संबंध में कोई सूचना जारी नहीं हुई है लेकिन उम्मीद है कि बोर्ड जल्द ही परीक्षा की अस्थायी उत्तरकुंजी जारी कर सकता है। प्रोविजनल उत्तरकुंजी रिलीज होने के बाद, कैंडिडेट्स को ऑब्जेक्शन दर्ज कराने के लिए अभ्यर्थियों को समय दिया जाएगा। निर्धारित समय के भीतर परीक्षार्थियों को चुनौती दर्ज करानी होगी। साथ ही शुल्क भी जमा करना होगा। इसके बाद, फाइनल आंसर-की और परिणाम जारी किया जाएगा। 

    यह भी पढ़ें: RBSE Board Exam: कल से शुरू होंगी राजस्थान बोर्ड की परीक्षाएं, नकल रोकने के लिए 63 उड़नदस्ते की हुई नियुक्ति