Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RSMSSB Animal Attendant Answer Key: राजस्थान पशु परिचारक आंसर-की आज होगी रिलीज, ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड

    Updated: Thu, 23 Jan 2025 09:26 AM (IST)

    जारी सूचना में कहा गया है कि राजस्थान पशु परिचारक आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपये प्रति ऑब्जेक्शन शुल्क देना होगा। इसके बाद ही वे उत्तरकुंजी पर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। बिना फीस सबमिट किए कोई भी अनुरोध स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसलिए अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें। परीक्षा का आयोजन दिसंबर में किया गया था।

    Hero Image
    Rajasthan Animal Attendant Answer Key 2024: recruitment.rajasthan.gov.in पर डाउनलोड कर पाएंगे उत्तरकुंजी

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान पशु परिचारक परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों के लिए अहम सूचना है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से पशु परिचारक परीक्षा के लिए प्रोविजनल आंसर-की आज, 23 जनवरी, 2025 को जारी की जाएगी। यह आधिकारिक वेबसाइट https://recruitment.rajasthan.gov.in पर रिलीज की गई है। परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जरूरी डिटेल्स एंटर करके उत्तरकुंजी को डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही, उसका प्रिंटआउट लेकर रख सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैंडिडेट्स ध्यान दें कि उत्तरकुंजी के साथ-साथ मास्टर क्वैश्चन पेपर भी रिलीज किए जाएंगे। ऐसे में अभ्यर्थी वे भी डाउनलोड कर सकेंगे। साथ ही, अगर किसी कैंडिडेट्स को लगता है कि, उन्हें किसी प्रश्न पर कोई ऑब्जेक्शन है तो वे इसके लिए आपत्ति भी उठा सकेंगे। इसके लिए उन्हें निर्धारित दिन दिए जाएंगे।

    How to Download Rajasthan Pashu Parichar Answer Key 2025: राजस्थान पशु परिचारक आंसर-की डाउनलोड करने के लिए फॉलो करें ये आसान स्टेप्स

    राजस्थान पशु परिचारक आंसर-की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को राज्य कर्मचारी चयन बोर्ड (आरएसएमएसएसबी) की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाना होगा। अब यहां, होमपेज "नवीनतम समाचार" या "सूचनाएं" सेक्शन पर जाएं। यहां, "पशु परिचार उत्तर कुंजी 2024" से संबंधित लिंक ढूंढें। दिए गए लिंक पर क्लिक करें। परीक्षा के अनुसार अपनी शिफ्ट और पेपर सेट (ए, बी, सी, डी) चुनें। उत्तर कुंजी आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी। इसे चेक करें और पीडीएफ प्रारूप में डाउनलोड करने के लिए "डाउनलोड" बटन पर क्लिक करें। अगर आपको प्रिंट करने की आवश्यकता है, तो डाउनलोड की गई पीडीएफ को प्रिंटर से प्रिंट करके सेव करके रख सकते हैं।

    दिसंबर में आयोजित हुई थी राजस्थान पशु परिचारक भर्ती परीक्षा

    राजस्थान पशु परिचारक भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 19 जनवरी, 2024 से शुरू हुई थी। कैंडिडेट्स को 17 फरवरी, 2024 तक ऑनलाइन अप्लाई करने का मौका दिया गया था। वहीं, दिसंबर में 1, 2 और 3 परीक्षा आयोजित की गई थी। इसके बाद, अब प्रोविजनल आंसर-की रिलीज की जा रही है। प्रोविजनल आंसर-की पर आपत्तियां एकत्र करने के बाद एक्सपर्ट पैनल की ओर से इसकी समीक्षा की जाएगी। अगर कोई ऑब्जेक्शन ठीक पाया जाता है तो उसके अनुसार, परिवर्तन करने के बाद फाइनल आंसर-की और परिणाम जारी किए जाएंगे। नतीजे भी आधिकारिक वेबसाइट पर ही अपलोड किए जाएंगे। परीक्षार्थी पोर्टल पर लॉगइन करके इसे चेक कर सकेंगे। इस संबंध में ज्यादा जानाकारी प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।

    यह भी पढ़ें: RPSC APO Admit Card: राजस्थान सहायक अभियोजन अधिकारी भर्ती परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी, ऐसे करें डाउनलोड