Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rabi and Kharif Crops: जानें क्या हैं रबी और खरीफ फसलें? कौन-कौन सी होती है फसलें और कब होती है बुवाई-कटाई?

    By Rishi SonwalEdited By: Rishi Sonwal
    Updated: Thu, 03 Aug 2023 03:15 PM (IST)

    Rabi and Kharif Crops भारतीय जलवायु के पैटर्न के आधार पर हमारे देश की फसलों को दो मुख्य भागों बांटा जाता है - रबी और खरीफ। फसलों के रबी और खरीफ नाम की शुरूआत अरबी भाषा में हुई थी। भारत में इन नामों का प्रयोग मुगल शासन के दौरान प्रचलन में आया जो कि अब तक आम बोलचाल के साथ-साथ प्रशासनिक कार्यों में प्रयोग किया जा रहा है।

    Hero Image
    Rabi and Kharif Crops: रबी और खरीफ फसलों की बुवाई, कटाई, जलवायु, उदाहरण।

    Rabi and Kharif Crops: भारतीय उपमहाद्वीप में सभी प्रकार की फसलों पैदावार एक ही ऋतु में नहीं होती है। भारतीय जलवायु के पैटर्न के आधार पर हमारे देश की फसलों को दो मुख्य भागों बांटा जाता है - रबी और खरीफ। हालांकि, इनके अतिरिक्त जायद, खाद्य और नगद फसलें भी उगाई जाती हैं। बात करें और रबी और खरीफ फसलों की तो रबी फसलें सर्दियों में पैदा होती हैं और इनमें गेहूं, जौ, जई, दाल, सरसों और अलसी बीज आदि शामिल हैं। इसी प्रकार खरीफ फसलें मानसून के दौरान पैदा होती हैं और चावल, मक्का, बजारा, सोयाबीन, कपास, चारा आदि इसके उदाहरण हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rabi and Kharif Crops: यूं पड़े फसलों के रबी और खरीफ नाम

    फसलों के रबी और खरीफ नाम की शुरूआत अरबी भाषा में हुई थी। भारत में इन नामों का प्रयोग मुगल शासन के दौरान प्रचलन में आया, जो कि अब तक आम बोलचाल के साथ-साथ प्रशासनिक कार्यों में प्रयोग किया जा रहा है। रबी शब्द को अरबी में Spring (बसंत) शब्द से लिया गया है क्योंकि इन फसलों की कटाई सर्दियों के बाद होती है। इसी प्रकार, खरीफ का अरबी में मतलब होता है Autumn (पतझड़), क्योंकि इन फसलों की कटाई पतझड़ में होती है।

    Rabi and Kharif Crops: ये हैं रबी और खरीफ फसलों में अंतर

    रबी और खरीफ फसलों में अंतर दरअसल इनकी बुवाई और उगने के मौसन के आधार पर निर्धारित हैं। दोनों ही फसलों की किस्मों के मुख्य अंतर निम्नलिखित हैं:-

    खरीफ फसलें रबी फसलें
    बुवाई की अवधि आमतौर पर मई-जून से लेकर मॉनसून के दौरान मॉनसून बारिश के बाद अक्टूबर-नवंबर के दौरान
    अन्य नाम मॉनसून क्रॉप्स, ऑटम क्रॉप्स विंटर क्रॉप्स
    वर्षा से प्रभाव बारिश पर निर्भर, अत्यधिक कम या अत्यंत वर्षा से नुकसान पहुंचाती है आमतौर पर कोई नुकसान नहीं, लेकिन सर्दियों में बारिश नुकसान पहुंचाती हैं
    आवश्यक जलवायु गर्म जलवायु और अत्यधिक मात्रा में पानी जरूरी बुवाई के समय गर्म और वृद्ध के दौरान सर्द जलवायु जरूरी
    कटाई की अवधि आमतौर पर अक्टूबर और नवंबर के दौरान आमतौर पर अप्रैल और मई के दौरान
    फसलों के उदाहरण चावल, मक्का, बजारा, सोयाबीन, कपास, चारा आदि गेहूं, जौ, जई, दाल, सरसों और अलसी बीज आदि
    नाम हेमंत ऋतु को अरबी में खरीफ कहते हैं बसंत ऋतु को अरबी में रबी कहते हैं

    अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

    रबी फसलें सर्दियों में पैदा होती हैं और खरीफ फसलें मानसून के दौरान पैदा होती हैं।

    गेहूं, जौ, जई, दाल, सरसों और अलसी बीज आदि रबी फसलें और चावल, मक्का, बजारा, सोयाबीन, कपास, चारा आदि खरीफ फसले हैं।

    फसलों के रबी और खरीफ नाम की शुरूआत अरबी भाषा में हुई थी, जो कि इनके उगाए जाने के मौसम के अरबी नाम पर आधारित हैं।