Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab School Closed: पंजाब सरकार ने लिया बड़ा फैसला, 26 अगस्त तक बंद रहेंगे स्कूल, जानिए वजह

    By Nandini DubeyEdited By: Nandini Dubey
    Updated: Wed, 23 Aug 2023 03:31 PM (IST)

    Punjab School Closed शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने सोशल मीडिया पर फैसले की घोषणा करते हुए लिखा कि पंजाब के सभी स्कूल 23 से 26 अगस्त तक बंद रहेंगे। हिमाचल प्रदेश और पंजाब में भारी बारिश के बाद कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है। सभी स्कूलों को तत्काल प्रभाव से 26 अगस्त तक बंद करने का निर्णय लिया गया है।

    Hero Image
    Punjab School Closed: पंजाब सरकार ने 26 अगस्त, 2023 तक स्कूल बंद करने का निर्णय लिया गया है।

    एजुकेशन डेस्क। Punjab School Closed: पंजाब में 26 अगस्त, 2023 तक स्कूल बंद रहेंगे। राज्य सरकार ने भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसी स्थिति को देखते हुए राज्य के सभी सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों को 26 अगस्त तक बंद करने का एलान किया है। यह निर्णय सरकारी, गैर सरकारी, प्राइवेट सभी स्कूलों के लिए लागू होगा। इसकी जानकारी राज्य के शिक्षामंत्री मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने सोशल मीडिया पर दी है। 'पंजाब के सभी स्कूल 23 से 26 अगस्त तक बंद रहेंगे. हिमाचल प्रदेश और पंजाब में भारी बारिश के बाद कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है। सभी स्कूलों को तत्काल प्रभाव से 26 अगस्त तक बंद करने का निर्णय लिया गया है। नीचे आप यह ट्वीट देख सकते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, हिमाचल प्रदेश में होने वाली भारी बारिश के चलते पंजाब में भी स्थिति काफी खराब है। भाखड़ा व पौंग डैम से पानी छोड़ जाने से ब्यास और सतुलज नदी उफान पर है। इसकी वजह से राज्य के जालंधर, मोगा, गुरदासपुर, होशियारपुर, फिरोजपुर, कपूरथला, रूपनगर, नवांशहर, तरनतारन जिले बाढ़ की चपेट में हैं। बता दें कि मौसम विज्ञान केंद्र चंडीगढ़ ने पंजाब के 12-13 जिलों में 23 से 25 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इस वजह से राज्य में मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। इन सभी हालातों के चलते यह पंजाब सरकार ने यह फैसला लिया है, जिससे बच्चों की सुरक्षा में कोई चूक न हो।