Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Public Exam Bill: लोक सभा में आज पेश हुआ लोक परीक्षा विधेयक 2024, पेपर लीक और परीक्षा में गड़बड़ी पर लगेगी लगाम

    संसद में लोक परीक्षा विधेयक (Public Examination Bill) 2024 आज यानी सोमवार 5 फरवरी को प्रस्तुत किया जाएगा। इस विधेयक को कार्मिक लोक शिकायत और पेंशन राज्य मंत्री जीतेंद्र सिंह ने पहले निचले सदन लोक सभा में प्रस्तुत किया। इस विधेयक में पेपर लीक के मामले में दोषियों पर एक करोड़ रुपये के जुर्माने और दस साल की सजा का प्रावधान है।

    By Rishi Sonwal Edited By: Rishi Sonwal Updated: Mon, 05 Feb 2024 12:20 PM (IST)
    Hero Image
    Public Examination Bill 2024: लोक परीक्षा विधेयक को संसद के इसी सत्र में पास किया जा सकता है।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। चाहे केंद्र हो या राज्य स्तर की भर्ती परीक्षाएं या मेडिकल, इंजीनियरिंग और अन्य प्रवेश परीक्षाएं, लगभग सभी में कभी न कभी पेपर लीक या परीक्षा के दौरान नकल या कोई अन्य गड़बड़ी के मामले सामने आते रहे हैं। इनके चलते कई बार तो पूरी परीक्षा ही कैंसिल करनी पड़ती है, जिससे सभी स्टूडेंट्स को परेशानी होती है। इन परिस्थितियों से निपटने के लिए केंद्र सरकार अब एक नया कानून लाने की तैयारी कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें - Public Examination Bill 2024: 'एक करोड़ का जुर्माना और 10 साल की जेल', नकल पर नकेल के लिए क्या है नया कानून?

    इस दिशा कदम उठाते हुए आज यानी सोमवार, 5 फरवरी को संसद में लोक परीक्षा विधेयक (Public Examination Bill) 2024 प्रस्तुत किया गया। इस विधेयक को कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन राज्य मंत्री जीतेंद्र सिंह पहले निचले सदन लोक सभा में प्रस्तुत किया। लोक सभा में पास होने के बाद इसे उच्च सदन राज्य सभा में प्रस्तुत किया जाएगा। दोनों सदनों में पास होने के बाद इसे राष्ट्रपति के पास मंजूरी के लिए भेजा जाएगा और अनुमति मिलने के बाद यह कानून लागू हो जाएगा।

    माना जा रहा है कि जल्द ही होने वाले लोक सभा चुनावों तथा जून तक होने वाले विभिन्न भर्ती व प्रवेश परीक्षाओं के मद्देनजर इस लोक परीक्षा विधेयक को संसद के इसी सत्र में पास किया जा सकता है।

    Public Examination Bill 2024: क्या है लोक परीक्षा विधेयक?

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हाल ही में 31 जनवरी 2024 को संसद में दिए गए अपने अभिभाषण में कहा था कि सरकार द्वारा विभिन्न परीक्षाओं में पेपर लीक जैसे मामलों पर लगाम लगाने के लिए लोक परीक्षा (अनुचित साधन निवारण) विधेयक 2024 {Public Examination (Prevention of Unfair Means) Bill 2024} को लोक सभा में प्रस्तुत किया जाएगा। माना जा रहा है कि इस विधेयक के कानून बनने के बाद इसके दायरे में UPSC (संघ लोक सेवा आयोग), SSC (कर्मचारी चयन आयोग), रेलवे (रेलवे भर्ती बोर्ड RRB), बैंकिंग (IBPS, SBI, आदि) भर्ती परीक्षाओं के साथ-साथ मेडिकल (NEET UG/PG), इंजीनियरिंग (JEE Main/Advanced, आदि), CUET (विश्वविद्यालय यूजी/पीजी प्रवेश परीक्षा), आदि प्रवेश परीक्षाएं भी आएंगी।

    यह भी पढ़ें - Exam Paper Leak: भर्ती परीक्षाओं में धांधली पर गुजरात सरकार ने उठाया बड़ा कदम, विधानसभा में विधेयक पारित

    Public Examination Bill 2024: क्या हैं लोक परीक्षा विधेयक के प्रावधान?

    लोक परीक्षा (कदाचार रोकथाम) विधेयक 2024 में परीक्षा में गड़बड़ी से लेकर पेपर लीक की घटनाओं के लिए कड़े कानून बनाए जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस विधेयक में पेपर लीक के मामले में दोषियों पर एक करोड़ रुपये के जुर्माने और दस साल की सजा का प्रावधान है।