Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PUBDET and PUMDET 2020: WBJEEB ने रद्द किए गए एंट्रेंस टेस्ट का आवेदन शुल्क वापस करने का लिया निर्णय, पढ़ें डिटेल

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Fri, 04 Dec 2020 11:48 AM (IST)

    PUBDET and PUMDET 2020 आधिकारिक नोटिस में कहा गया है कि PUBDET 2020 और PUMDET 2020 परीक्षा जो WBJEEB द्वारा आयोजित की जानी थी कोविड-19 महामारी के कारण रद्द कर दी गई थी। उम्मीदवारों द्वारा परीक्षा के लिए भुगतान किए गए आवेदन शुल्क जल्द ही वापस करने की व्यवस्था करेगा।

    Hero Image
    ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं नोटिस

    PUBDET and PUMDET 2020: पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड (WBJEEB) ने रद्द किए गए प्रेसीडेंसी यूनिवर्सिटी बैचलर्स डिग्री एंट्रेंस टेस्ट (PUBDET) व प्रेसीडेंसी यूनिवर्सिटी मास्टर डिग्री एंट्रेंस टेस्ट (PUMDET) के लिए आवेदन शुल्क वापस करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर दो अलग-अलग नोटिस जारी किया गया है। उम्मीदवार, wbjeeb.nic.in पर विजिट कर इसे चेक कर सकते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिस में कहा गया है कि पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड ने रद्द किए गए प्रेसीडेंसी यूनिवर्सिटी बैचलर्स डिग्री एंट्रेंस टेस्ट (PUBDET) व काउंसलिंग और मास्टर डिग्री एंट्रेंस टेस्ट (PUMDET) व काउंसलिंग के लिए आवेदन शुल्क वापस करने का फैसला किया है। बता दें कि स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) - कंट्रोल्ड प्रेसीडेंसी यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स यूनियन और रिवल इंडिपेंडेंट्स कंसोलिडेशन (आईसी) स्टूडेंट्स के निकायों ने प्रत्येक उम्मीदवार से आवेदन शुल्क के रूप में लिए गए 500 रुपये के तत्काल रिफंड की मांग की थी। अब बोर्ड ने इन उम्मीदवारों से लिए गए आवेदन शुल्क लौटाने का निर्णय लिया है। 

    आधिकारिक नोटिस में कहा गया है कि PUBDET 2020 और PUMDET 2020 परीक्षा, जो WBJEEB द्वारा आयोजित की जानी थी, कोविड-19 महामारी के कारण रद्द कर दी गई थी। WBJEEB, उम्मीदवारों द्वारा परीक्षा के लिए भुगतान किए गए आवेदन शुल्क जल्द ही वापस करने की व्यवस्था करेगा।

    वहीं, अपने एक बयान में इंडिपेंडेंट्स कंसोलिडेशन ने कहा है कि किए गए आंदोलन के बाद, WBJEEB ने आखिरकार रद्द किए गए PUBDET और PUMDET परीक्षाओं के लिए आवेदन शुल्क वापसी को लेकर आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। वहीं, विश्वविद्यालय सूत्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार, संबंधित उम्मीदवारों के बैंक खाते में राशि वापस कर दी जाएगी और इससे संबंधित एक संदेश भेजा जाएगा।

    गौरतलब है कि WBJEEB ने PUBDET और PUMDET परीक्षा को कोरोना वायरस महामारी के कारण रद्द कर दिया गया था। इस संबंध में आधिकारिक वेबसाइट पर संक्षिप्त अधिसूचना जारी कर जानकारी दी गई थी।

    comedy show banner
    comedy show banner