PTET Counselling 2025: राजस्थान पीटीईटी काउंसिलिंग कब होगी स्टार्ट, पढ़ें लेटेस्ट अपडेट, इस डेट तक कॉलेज पंजीकरण का मौका
महावीर ओपन यूनिवर्सिटी (VMOU) की ओर से काउंसिलिंग शुरू होने से पहले महाविद्यालयों को रजिस्ट्रेशन का एक और मौका दिया गया है। कॉलेज 3 से लेकर 10 जुलाई त ...और पढ़ें

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। महावीर ओपन यूनिवर्सिटी (VMOU) की ओर से पीटीईटी 2025 रिजल्ट (Rajasthan PTET Result 2025) 2 जुलाई को जारी किया जा जा चुका है। नतीजे जारी होने के बाद अब छात्रों को 4 वर्षीय [B.A. B.Ed./B.Sc. B.Ed.] या दो वर्षीय [B.Ed.] प्रोग्राम में एडमिशन के लिए काउंसिलिंग में भाग लेना होगा।
छात्रों की जानकारी के लिए बता दें कि Rajasthan PTET Counselling 10 जुलाई 2025 के बाद स्टार्ट की जा सकती है। VMOU की ओर से शेड्यूल की घोषणा जल्द ही की जा सकती है।
काउंसिलिंग शुरू होने से पहले महाविद्यालयों को पंजीकरण का मौका
काउंसिलिंग प्रक्रिया स्टार्ट होने से पहले VMOU की ओर से महाविद्यालयों को रजिस्ट्रेशन करने के लिए महत्वपूर्ण सूचना साझा की गई है। अधिसूचना के मुताबिक जो भी महाविद्यालय अभी तक रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण नहीं कर सके हैं उनको 3 जुलाई से लेकर 10 जुलाई 2025 तक का मौका दिया गया है। कॉलेज ऑफिशियल वेबसाइट ptetvmoukota2025.in पर जाकर महाविद्यालय पंजीकरण करवा सकते हैं। इस डेट के बाद किसी भी महाविद्यालय को रजिस्ट्रेशन का मौका नहीं दिया जायेगा।
.jpg)
रिजल्ट हुआ जारी, यहां से करें चेक
आपको बता दें कि VMOU की ओर से राजस्थान पीटीईटी द्विवर्षीय एवं चार वर्षीय बीएड के लिए रिजल्ट की घोषणा 2 जुलाई को कर दी गई है। परीक्षा में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक से नतीजों की जांच कर सकते हैं।
- राजस्थान पीटीईटी रिजल्ट 2025 चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ptetvmoukota2025.in पर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको जिस पाठ्यक्रम 4 वर्षीय [B.A. B.Ed./B.Sc. B.Ed.] या दो वर्षीय [B.Ed.] का रिजल्ट चेक करना है उस पर क्लिक करें।
- अब आपको रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ एवं दिया गया कैप्चा कोड दर्ज करके proceed बटन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे चेक करने के साथ ही स्कोरकार्ड भी डाउनलोड कर सकेंगे।
एग्जाम से जुड़ी अधिक डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिस कॉन्टैक्ट नंबर 0744- 2471156, +91- 6367026526, ईमेल ptet2025@vmou.ac.in या हेल्प लाइन नंबर +91- 7878-742650, +91-7878-762748 पर संपर्क कर सकते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।